लखीमपुर खीरी । आज दिनांक 13.04.2022 को पुलिस महानिरीक्षक महोदया, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा जनपद खीरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण करके विभिन्न शाखाओं/इकाईयों एम0टी0 शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट एवं बैरिकों आदि का निरीक्षण किया गया। एम0टी0 शाखा के निरीक्षण के दौरान समस्त पुलिस वाहनों के रख-रखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा ईंधन व वाहनों से संबंधित लॉग बुक सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन भी किया गया। आर्मरी के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई व उनके संचालन के विषय में निर्देशित किया गया। क्वार्टर गार्ड के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी का परीक्षण किया गया तथा विषम परिस्थितियों में अपनाये जाने वाले टैक्टिस का अभ्यास भी देखा गया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक खीरी को सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देष दिए गए। पुलिस लाईन परिसर में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। बैरिकों में साफ-सफाई पर और ध्यान देने तथा पुलिस लाईन के अनुशासन रजिस्टर, निलम्बन रजिस्टर आदि को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात महोदया द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं रीडर ऑफिस, पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, एलआईयू, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। शाखाओं के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त कर्मचारियों को निष्ठा, मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
तदोपरांत सायंकाल पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधीकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान जनपद में घटित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। साथ ही शासन व उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति की समीक्षा भी की गई। अपराध समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से शरीर व संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। भूमि संबंधी विवाद में राजस्व अधिकारियों के साथ समनव्यय स्थापित करके तत्काल मौके पर जाकर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनशिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा करने तथा कार्यवाही के संबंध में पीड़ित से फीडबैक लेकर उसे संतुष्ट करने हेतु भी निर्देश दिए गए। अधीनस्थों द्वारा लगाई जा रही आख्या की भी नियमित अंतराल पर समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देने तथा जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। पीआरवी इवेंट्स की साप्ताहिक समीक्षा करके बेहतर रिस्पांस टाइम मेंटेन करने हेतु निर्देश दिए गए। अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर 14(1) की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध की रोकथाम हेतु अघिक से अधिक संख्या में निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।