खगड़िया से इन दिनों एक ऐसी वीडियो वायरल होती दिख रही है जिसमें एक ठेला वाले को पुलिस द्वारा थप्पड़ मार कोविड गाइडलाइंस का पालन काराने हेतु बिना मास्क का सफर करने को लेकर चालान काटे जा रहे हैं और गरीब मजबूर ठेला चालक आसपास के लोगों को वीडियो बना मीडिया के द्वारा वायरल करबा बिहार सरकार और भारत सरकार के पास सुशासन बाबू के पुलिसिया रवैया को दिखाने की बात कर रहे हैं और आखिरकार ऐसा हीं कुछ हुआ।
दरअसल वायरल वीडियो खगड़िया शहर के राजेंद्र चौक पर शनिवार शाम की है। जहां मास्क चेकिंग के दौरान एक पुलिस ने बिना मास्क पहने एक ठेले चालक के साथ दादागिरी से पेश आ बिना मास्क के देख चालान की मांग किया और इधर ठेला चालक बेचारे थोड़ी मजबूरी क्या सुनाने लगे कि सुशासन बाबू के एस.आई दरोगा ने थप्पड़ हीं जड़ दिया । और वहीं उसका चालान भी काट कर ₹50 जुर्माना भी लिया। इसी की पूरी घटना का वीडियो वायरल होते जरा भी देर नहीं लगी। बताते चलें कि शनिवार को खगड़िया शहर के राजेंद्र चौक पर दोपहर बाद नगर थाना पुलिस द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान दरोगा ने चालक को थप्पड़ मारा उसके बाद ठेला वाले ने दरोगा से कहा सर यह ठीक नहीं किया, थप्पड़ मारकर कान भी सजा दिया और आपने चालान काट लिया।

इसके बाद ठेला चालक नाराज और आक्रोश के साथ वहां से चला गया। इतना ही नहीं कुछ समय बाद थप्पड़ मारने से नाराज और एस.आई दरोगा बाबु के कारनामे से आक्रोशित अन्य ठेला चालक वाले भी दर्जनों की संख्या में जमा हो गए । वहीं ठेला चालकों ने पुलिस पर मनमानी रवैया व दादागिरी अपनाने का आरोप लगाया। अर्थात जमकर पुलिस का विरोध प्रदर्शन किया । कुछ देर इसी तरह से चालकों के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन होने के बाद आसपास के दुकानदारों ने वहां जाकर समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। इधर मामले में नगर थानाध्यक्ष राम स्वार्थ पासवान ने बताया घटना की जानकारी मिली है, लेकिन इस मामले को लेकर कोई शिकायत उनके पास पहुंचती है । शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई करेंगे।