पुलिस द्वारा ठेला वाले के ऊपर दादागिरी की वीडियो तेजी से हुई वायरल

खगड़िया से इन दिनों एक ऐसी वीडियो वायरल होती दिख रही है जिसमें एक ठेला वाले को पुलिस द्वारा थप्पड़ मार कोविड गाइडलाइंस का पालन काराने हेतु बिना मास्क का सफर करने को लेकर चालान काटे जा रहे हैं और गरीब मजबूर ठेला चालक आसपास के लोगों को वीडियो बना मीडिया के द्वारा वायरल करबा…

IMG 20220116 WA0013

खगड़िया से इन दिनों एक ऐसी वीडियो वायरल होती दिख रही है जिसमें एक ठेला वाले को पुलिस द्वारा थप्पड़ मार कोविड गाइडलाइंस का पालन काराने हेतु बिना मास्क का सफर करने को लेकर चालान काटे जा रहे हैं और गरीब मजबूर ठेला चालक आसपास के लोगों को वीडियो बना मीडिया के द्वारा वायरल करबा बिहार सरकार और भारत सरकार के पास सुशासन बाबू के पुलिसिया रवैया को दिखाने की बात कर रहे हैं और आखिरकार ऐसा हीं कुछ हुआ।

ठेला चालक के साथ पुलिस की रवैये की वीडियो वायरल

दरअसल वायरल वीडियो खगड़िया शहर के राजेंद्र चौक पर शनिवार शाम की है। जहां मास्क चेकिंग के दौरान एक पुलिस ने बिना मास्क पहने एक ठेले चालक के साथ दादागिरी से पेश आ बिना मास्क के देख चालान की मांग किया और इधर ठेला चालक बेचारे थोड़ी मजबूरी क्या सुनाने लगे कि सुशासन बाबू के एस.आई दरोगा ने थप्पड़ हीं जड़ दिया । और वहीं उसका चालान भी काट कर ₹50 जुर्माना भी लिया। इसी की पूरी घटना का वीडियो वायरल होते जरा भी देर नहीं लगी। बताते चलें कि शनिवार को खगड़िया शहर के राजेंद्र चौक पर दोपहर बाद नगर थाना पुलिस द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान दरोगा ने चालक को थप्पड़ मारा उसके बाद ठेला वाले ने दरोगा से कहा सर यह ठीक नहीं किया, थप्पड़ मारकर कान भी सजा दिया और आपने चालान काट लिया।

IMG 20220116 WA0012 1
गरीब मजबूर ठेला चालक पर थप्पड़ मारते पुलिस

इसके बाद ठेला चालक नाराज और आक्रोश के साथ वहां से चला गया। इतना ही नहीं कुछ समय बाद थप्पड़ मारने से नाराज और एस.आई दरोगा बाबु के कारनामे से आक्रोशित अन्य ठेला चालक वाले भी दर्जनों की संख्या में जमा हो गए । वहीं ठेला चालकों ने पुलिस पर मनमानी रवैया व दादागिरी अपनाने का आरोप लगाया। अर्थात जमकर पुलिस का विरोध प्रदर्शन किया । कुछ देर इसी तरह से चालकों के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन होने के बाद आसपास के दुकानदारों ने वहां जाकर समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। इधर मामले में नगर थानाध्यक्ष राम स्वार्थ पासवान ने बताया घटना की जानकारी मिली है, लेकिन इस मामले को लेकर कोई शिकायत उनके पास पहुंचती है । शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *