पांच दिवसीय मानस सत्संग बड़ी धूम धाम से संपन्न हुआ ।। Inquilabindia

पांच दिवसीय मानस सत्संग बड़ी धूम धाम से संपन्न हुआ ।। Inquilabindia

IMG 20210325 WA0103

रवींद्रनाथ ठाकुर ।नवगछिया । बिहपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र व कमिटी हॉल प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय मानस सत्संग सदभाना 25 मार्च गुरुवार को समापन किया गया इस सत्संग में मुख्य प्रवचन कर्ता विनोद व्यास जी महाराज लक्ष्मी देवी नारद बाबा भरत दास जी महाराज एवं पवन व्यास जी महाराज ने अपने अपने प्रवचनों के द्वारा प्रत्येक दिन प्रातः 7:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं दोपहर 1:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक श्रद्धालु श्ररोता गणों को प्रसंग सुनाया।

IMG 20210325 WA0105

इस प्रवचन में पवन व्यास जी ने विशेष रूप से हनुमान जी के चरित्र पर प्रकाश डाला जिन्होंने कहा कि जो अपने मन को हनु कर लिया वही हनुमान है मनुष्य को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए वही आस्था कुमारी ने शंकर जी के भजन को सुनाया एवं अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दी जबकि स्वामी नारद जी बाबा ने अपने प्रवचन में राम जी और केवट प्रसंग विस्तार से श्रद्धालुओं को बताया वही लक्ष्मी देवी ने अपने प्रसंग में सीताराम कि शुभ विवाह की प्रसंग को विस्तार से रखते हुए कहा कि राम और सीता का मिलन एक अदभुत मिलन था

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1

वही विनोद व्यास जी महाराज अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस मानस सत्संग सद्भावना समिति के आयोजन करता नवीन ईश्वर राजीव संनगही अजय सनगही प्रकाश संनगही शालिग्राम साधु चौधरी चंद्रशेखर संनगही रामदेव चौधरी रामावतार ठाकुर सुबोध चौधरी मुकेश कुमार रविंद्र गौतम संजय चौधरी देवी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से ग्रामीणों के प्रयास से प्रत्येक वर्ष राम कथा का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से नवीन ईश्वर को मंच संचालक के रूप में बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *