रवींद्रनाथ ठाकुर ।नवगछिया । बिहपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र व कमिटी हॉल प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय मानस सत्संग सदभाना 25 मार्च गुरुवार को समापन किया गया इस सत्संग में मुख्य प्रवचन कर्ता विनोद व्यास जी महाराज लक्ष्मी देवी नारद बाबा भरत दास जी महाराज एवं पवन व्यास जी महाराज ने अपने अपने प्रवचनों के द्वारा प्रत्येक दिन प्रातः 7:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं दोपहर 1:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक श्रद्धालु श्ररोता गणों को प्रसंग सुनाया।

इस प्रवचन में पवन व्यास जी ने विशेष रूप से हनुमान जी के चरित्र पर प्रकाश डाला जिन्होंने कहा कि जो अपने मन को हनु कर लिया वही हनुमान है मनुष्य को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए वही आस्था कुमारी ने शंकर जी के भजन को सुनाया एवं अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दी जबकि स्वामी नारद जी बाबा ने अपने प्रवचन में राम जी और केवट प्रसंग विस्तार से श्रद्धालुओं को बताया वही लक्ष्मी देवी ने अपने प्रसंग में सीताराम कि शुभ विवाह की प्रसंग को विस्तार से रखते हुए कहा कि राम और सीता का मिलन एक अदभुत मिलन था

वही विनोद व्यास जी महाराज अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस मानस सत्संग सद्भावना समिति के आयोजन करता नवीन ईश्वर राजीव संनगही अजय सनगही प्रकाश संनगही शालिग्राम साधु चौधरी चंद्रशेखर संनगही रामदेव चौधरी रामावतार ठाकुर सुबोध चौधरी मुकेश कुमार रविंद्र गौतम संजय चौधरी देवी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से ग्रामीणों के प्रयास से प्रत्येक वर्ष राम कथा का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से नवीन ईश्वर को मंच संचालक के रूप में बनाया गया