पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु थाना में हुई शांति समिति की बैठक

IMG 20220406 WA0004

श्रवण आकाश (खगड़िया) की कलम से

खगड़िया जिला अंतर्गत विभिन्न थानों के साथ ही साथ बुधवार को परबत्ता थाना परिसर में भी रामनवमी,चैती दुर्गा मेला और रामजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । वहीं परबत्ता थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। इसमें प्रखंडों के विभिन्न जगहों से सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनीतिक कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लेकर बैठक को सफल बनाया ।

IMG 20220406 WA0005

जानकारी अनुसार प्रखंड के विष्णुपुर,गोढ़ियासी,खनुवां राका,तेमथा राका और मोजाहिदा स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भव्य मेला का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होगी। जिसके लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिसको लेकर मेला समिति के उपसचिव धीरज कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है । जिसमें रात्रि काल में पहली रात सामाजिक अभिनय सिंदूर का सौदा, दूसरी रात धार्मिक पारंपरिक अभिनय भक्त मौर्यध्वज और तीसरी रात सामाजिक अभिनय महासंग्राम होने वाली हैं। साथ ही साथ तीन दिवसीय मेला के दूसरे और तीसरे दिन बालक और बालिकाओं के बीच कबड्डी का भव्य व रोमांचक मैच होगी।

IMG 20220406 WA0006 1

वहीं इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने रामनवमी और चैती मेला के आयोजन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और मेला मालिकों से बारी-बारी से विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। रामनवमी,रामजान और चैती मेला शांतिपूर्ण मनाने को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसके दौरान हर्स फायरिंग में पकड़े जाने पर गैर कानूनी काम करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होंगी। साथ ही अश्लील कार्यक्रमों पर पुर्णत: पाबंदी रहेगी। साथ ही साथ डीजे बजाने पर रोक रहेगी। बिना लाइसेंस का कोई भी मेला आयोजित नहीं करेंगें और लाइसेंस के नियमों का पुर्ण रूपेण पालन भी करेंगे होंगे। अंततः रामनवमी और चैती मेला शांतिपूर्ण ढंग से लोग मनायेंगे।

IMG 20220309 WA0010 7

वहीं इस बैठक में पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, मुकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, राजू राजहंस, पूर्व सरपंच मजीद आलम, मकसूद आलम, अंजनी कुमार यादव, अशोक मंडल, धीरज कुमार समेत दर्जनों राजनीति कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *