परहत गांव सभा के कोटेदार पर ग्रामीणों ने खाद्य वितरण पर लगाए गंभीर आरोप

IMG 20220402 WA0002

प्रतापगढ़ /पट्टी । आसपुर देवसरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव सभा परहत खास के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार राम सुमेर मौर्य के ऊपर खाद्य वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार नमक चना रिफाइन वितरण नहीं किया और सबसे बड़ा आरोप घटतौली का लगाया और ग्रामीणों का कहना है कोटेदार स्वयं कोटेदारी नहीं करते वह बहुत बड़े आदमी हैं उनके यहां राघव यादव नाम का व्यक्ति कोटा चलाता है जबकि ग्रामीण उससे बहुत असंतुष्ट रहते हैं कई बार इसका विरोध भी हुआ उसको हटाया भी गया लेकिन कोटेदार उसे पुनः रख लेते हैं और उपभोक्ताओं द्वारा इसके लिए जांच की मांग भी की गई है जहां एक तरफ सरकार द्वारा गरीबों को दो बार फ्री महीने में राशन वितरण की व्यवस्था की गई है वही कोटेदार द्वारा भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है गरीबों का राशन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है अब यह देखना है कि शासन प्रशासन द्वारा कोटेदार के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *