खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता बाजार में परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी मुस्तैदी के बावजूद भी दिन पर दिन लगातार विभिन्न दुकानों में चोरों द्वारा चोरी करने का मामला लगातार प्रकाश में मिल रही है। जिसके कारण परबत्ता बाजार के समस्त दुकानदारों के बीच इन दिनों रात्रि सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी को लेकर उंगलियां उठनी प्रारंभ हो गई है। हाल ही में होलिका दहन की रात्रि चोरों ने एक दुकान में चोरी करने में अपनी सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार परबत्ता प्रखंड अंतर्गत रूपौली गांव निवासी स्वर्गीय चमक लाल चौधरी के बेटे श्याम चौधरी वर्षों से परबत्ता बाजार में किराने की दुकान पर अपनी रोजी-रोटी चलाता आ रहा है। जहां अचानक चोरों द्वारा अब तक में दूसरी बार इस घटना को अंजाम दिया। वही आवेदन के जरिए श्याम चौधरी ने बताया कि बीते रात चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ गल्ला से नगद ₹10,000 और ₹40,000 का चेक सहित लगभग ₹20,000 का सामान चोरी कर गायब हो गया।
वहीं इस मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि चोरों द्वारा चोरी करने की मामले की सुचना मुझे भी मिली हैं। दुकानदार श्याम चौधरी द्वारा आवेदन मिल गई है। जिसके बाद आवेदन के संकलन में पुलिसिया करवाई प्रारंभ कर दी गई है । बहुत जल्द इस मामले को लेकर चोरों का खुलासा कर सभी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।