Site icon INQUILAB INDIA

पत्रकार के घर वा पिता पर जानलेवा हमला करते हुए फरार

IMG 20210820 WA0049 1

मितौली खीरी | थाना मितौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरनगर निवासी राजेंद्र प्रसाद के ऊपर शाम के समय मोहल्ले के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र रामदयाल, रजनीश पत्र रामअवतार, अजीत पत्र पुताई लाल, एवं रामअवतार पुत्र गेदई नेम मुझे बिना वजह गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि ज्यादा बनोगे तुम्हें अभी सबक सिखा देंगे जब मैंने गाली देने से मना किया तो चारों लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे हाथों पर चाकू से वार किया जिसका बचाव के लिए मैं शोर-शराबा किया तब मेरे परिवार के एम आस पड़ोस के काफी लोग आ गए तब इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो यह सभी आरोपी जानमाल की धमकी देकर भाग गए ऐसे दबंग लोगों पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है ।

Exit mobile version