पड़ोसी की बखरी गिरी पड़ोसी के पक्के मकान पर! बाल बाल बचे लोग

IMG 20210919 WA0045

प्रतापगढ -बीरापुर! जगदीशपुर कुम्हार बस्ती में बरसात होने से पूर्णमासी प्रजापति की बखरी पड़ोसी श्याम लाल प्रजापति के पक्के मकान पर जा गिरी आधीरात श्यामलाल बाल परिवार के साथ सो रहे थे कि अचानक पड़ोसी की बखरी आ धमकी ,श्यामलाल के अनुसार हजारों का नुकसान बताया गया!

अनाज से लेकर बिस्तर आदि सब दब गया और सो रहे लोग बाल बाल बच गये!

श्यामलाल मेहनत मजदूरी करके बाल परिवार का खर्च चलाता है!

श्यामलाल ने पड़ोसी बखरी मालिक के परिवार को हुए अपने नुकसान को बताया तो उल्टा पड़ोसी बखरी गिराने की बात कहने लगा!

श्यामलाल ने अपनी समस्या को गांव के पंचायत में रखने की बात सोच रखा है कि मेरे नुकसान को पड़ोसी बखरी मालिक से दिलाया जाए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *