खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खजरैठा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में सोमवार को वार्ड सचिव पद को लेकर चुनाव आयोग के पदाधिकारियों के समक्ष चुनाव मतगणना किया गया। जहां मतगणना के समय दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं मतगणना के दौरान कन्हैया कुमार का सचिव पद हेतु चयनित किया गया। वहीं कन्हैया कुमार के विपक्षी प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने मतगणना प्रक्रिया में धांधली और मतगणना में पदाधिकारी की एकतरफा मुंहदेखली चयनित कराने का बात को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी के पास आवेदन देने की बात बताया। वहीं प्राप्त आवेदन के जरिए सचिव प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने बताया कि मतदान गुप्त नहीं कराने को लेकर मेरे द्वारा बहिष्कार करने के बावजूद भी कन्हैया कुमार को चयनित करा दिया गया। साथ ही साथ वर्तमान सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि चुनाव बंद स्कूल में कराई गई थी।

वहीं इस मामले को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी ने भी बताया कि इस मामले को लेकर आवेदन प्राप्त कर लिया गया है। जिसको उच्च अधिकारी को फोरवर्ड कर दिया गया है। आगे अधिकारियों द्वारा जैसी आदेश मिलेगी वैसी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अखिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर मुझे हवा हवाई सुचना मिली है। लेकिन कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। यदि किन्हीं के द्वारा इस मामले को लेकर आवेदन मिलती है तो इस मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के दौरान यदि आरोप सही निकली तो पुनः चुनाव कराई जाएगी।