नोनसर गांव मे एक ही परिवार के पुत्र एंव पुत्र वधु ने 64 वीं बीपीएससी परिक्षा मे सफल होने पर गांव मे खुशी की लहर।।।

नोनसर गांव मे एक ही परिवार के पुत्र एंव पुत्र वधु ने 64 वीं बीपीएससी परिक्षा मे सफल होने पर गांव मे खुशी की लहर।।।

CollageMaker 20210607 132452620 3

नोनसर गांव मे एक ही परिवार के पुत्र एंव पुत्र वधु ने 64 वीं बीपीएससी परिक्षा मे सफल होने पर गांव मे खुशी की लहर।।।

भागलपुर सुलतनगंज के असियाचक पंचायत के नोनसर गांव मे 64 वीं बीपीएससी परीक्षा मे मिथिलेश कुमार सिंह के पुत्र मनिष भारद्वाज ने अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर गांव का नाम रोशन किए हैं।वहीं दुसरी ओर मिथलेश सिंह के पुत्र बधु राजबाला सिंह ने बीपीएससी परिक्षा पहली प्रयास मे सफ्लाई इस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर गांव का नाम रोशन किए हैं। इस दौरान चयनित मनीष भारद्वाज ने मिडिया को बताया कि इस सफलता का श्रेय ईश्वर, माता, पिता,चाचा, भाई का अहम भुमिका रही हैं। भागलपुर के तिलकामांझी विश्व विद्यालय से बीएससी स्नातक की पढाई की है।उसके बाद मैंने बिहार सिविल सेवा एंव लोक संघ सेवा कि तैयारी करते हुए 64 वीं बीपीएससी परीक्षा मे सफल होकर अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए आगे संघ लोक सेवा की तैयारी कर आईएएस बनने का लक्ष्य रखा हैं ।

CollageMaker 20210607 132452620 3

*सुलतनगंज नोनसर गांव मे एक ही परिवार के पुसाथ ही राजबाला सिंह ने बताया कि पहली प्रयास मे 64 वीं बीपीएससी मे सफ्लाई इस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए आगे हमारा लक्ष्य हैं कि बिहार प्रशासनिक सेवा मे कार्य करना चाहती हु।अभी मैं वर्तमान मे टीसीएस कंपनी मुंबई मे कार्यरत हुं।और हमारी पढाई महाराष्ट्र के नागपुर से हुई हैं।मेने एमफार्मा की पढाई कि हुई हैं। मिथलेश कुमार सिंह कृषक ,माता वीणा सिंह घृहणी ने बताया कि हमारे पुत्र एंव पुत्र बधु की सफलता पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।लोगों को संदेश देना चाहता हु कि परिश्रम का फल मिठा मिलता हैं ।इस लिए सभी छात्र एंव छात्राओं से अनुरोध हैं कि परिश्रम करते रहे सफलता जरूर मिलेगी।।इसको लेकर भाजपा नेता जयराम विप्लव, ने छात्र एंव छात्राएं को बधाई देते हुए धन्यवाद दिए ओर कहा कि इस सफलता से ओर भी छात्र एंव छात्राएं प्रेरणा लेने कि जरूरत हैं।जिससे बिहार के साथ साथ देश का नाम रौशन कर सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *