श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर, दरियापुर भेलवा, एवं जोराबरपुर पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया l जहां मौजूद किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेती पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर खेती के आधुनिकतम एवं नवीनतम तकनीक के बारे में लोक कलाकारों द्वारा जानकारी दी गई l नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने किसानों को अपने गीत – संगीत के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे करें ? इसके बारे में जानकारी दी, साथ ही नवीनतम किस्म के बीजों के बारे में बताया तथा बीजोपचार कर बीजों को समय से बुआई करने के फायदे गिनाये l किसानों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जैसे रासायनिक खाद का उपयोग कम करने, खेतों में पराली नहीं जलाने के साथ जल जीवन हरियाली, कृषि यांत्रीकरण, आत्मा योजना, किसान पाठशाला, प्रशिक्षण, कौशल विकास मिशन समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार एवं दीपक कुमार स्कंद द्वारा दी गई ।

वहीं मौजूद सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा की सबसे पहले तो किसान खेत की मिट्टी की जांच कराएं l इससे यह होगा कि कौन सा उर्वरक कब देना है, यह तय हो पाएगा इस पर फसल आधारित होगा l तब उत्पादक्ता भी बेहतर मिलेगी l प्रायः देखा जाता हैं कि किसान मनमाने तरीके से यूरिया तथा अन्य रसायनिक खाद का उपयोग करते हैं। जिससे इच्छा के अनुकूल फायदा नहीं मिल पाता है, इससे नुकसान ही होता हैं। इसकी वजह यह है कि मिट्टी की सही गुणवत्ता आप नहीं जान पाते हैं और मिट्टी दिन-ब-दिन दूषित हो रही है, जैसे हम लोग खून पेशाब की जांच करवाते हैं ठीक उसी प्रकार मिट्टी की भी जांच अवश्य ही करवानी चाहिए l

वहीं मौजूद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक किशोर कुमार कौशल ने पराली जलाने के नुकसान को प्रमुखता से बताया, जिन किसानों की फसल के अवशेष की जरूरत ना हो, वह अपने खेतों की फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र के द्वारा उसे टुकड़े कर खेत में ही खाद के रूप मे इस्तेमाल कर सकते हैं l जरूरत इस बात की है कि किसान इसे अपनाएं फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति जलकर नष्ट हो जाती है, सूक्ष्म जीव और पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं l सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में समुचित जानकारी किसानों को दी l तथा कौन से लाभुक किसान इस योजना के लिए योग्य हैं। इस जानकारी से किसानों को अवगत कराया तथा यह भी बताया कि किसानों का बायोमेट्रिक से ईकेवाईसी सत्यापन तथा एनपीसीआई माध्यम से बैंक से खाता लिंक करवाने पर विशेष जोर दिया एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत् सभी पीएम सम्मान निधि लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना अनिवार्य हैं, इस बात पर जोर दिया l

इसके साथ ही साथ किसान सलाहकार रामसखा कुमार एवं राजेश कुमार ठाकुर ने कृषि विभाग की महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों तक पहुंचाई l नुक्कड़ नाटक की टीम रुखसाना परवीन, पुरुषोत्तम, इंदु देवी, दीपक अकेला, सुमित, अमित आदि ने नाटक के माध्यम से किसानों के बीच कृषि विभाग की योजनाएं बताएं व गिनायी तथा जिला परिषद पुनीता देवी , जोरावरपुर पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार, दरियापुर भेलवा के मुखिया रामबिनय कुंवर, एवं प्रगतिशील किसान सुजीत कुमार सिन्हा, अनुराग सिंह, अंकेश कुमार ,ब्रजचांद, योगेश प्रसाद सिंह, विभूति प्रसाद सिंह, सहजानंद सिंह, फूलों सिंह, रौशन कुमार, रितेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे l