नाबालिग लड़कों द्वारा लगातार वाहन संचालन कर वसूलते दोगुनी किराया

श्रवण आकाश, (खगड़िया) की कलम से खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पथों पर वर्तमान समय में नाबालिग चालकों द्वारा धड़ल्ले से ऑटो संचालन कर रहे हैं। जिसको लेकर अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं हों पाई है। बताते चलें कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे मरैया – नयागाँव पथ, सलारपुर…

IMG 20220411 WA0017

श्रवण आकाश, (खगड़िया) की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पथों पर वर्तमान समय में नाबालिग चालकों द्वारा धड़ल्ले से ऑटो संचालन कर रहे हैं। जिसको लेकर अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं हों पाई है। बताते चलें कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे मरैया – नयागाँव पथ, सलारपुर नारायणपुर पथ, अगुवानी सलारपुर पथ, परबत्ता अगुवानी पथ, अगुवानी से गंगा घाट आदि जगहों पर नाबालिग लड़कों द्वारा इन दिनों धड़ल्ले से ओटो चालन करते दिख रहे हैं। जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा विराम लगाने एक चुनौती बनी हुई हैं। इतना ही नहीं बिना लाइसेंस का ऑटो चालन करना नाबालिग लड़कों द्वारा खासकर कम उम्र के बच्चे द्वारा ऑटो का संचालन परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ती आ रही सामने। साथ ही साथ किराया की बात कीजिए तो इन चालकों के ऊपर अब भी लाॅकडाॅन की भुत सवार पेश करने से पीछे नहीं हटते और जब आप प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा तय किए गए किराये की बात छेड़िए तो साफ शब्दों में कहते प्रशासन से मुझे कोई मतलब नहीं, क्योंकि प्रशासन मुझे आटो थोड़ी खरीद कर दिए हैं ना ही पैट्रोल।

IMG 20220411 WA0015

वर्तमान समय में स्थिति तो ऐसी हो गई है कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने लगातार खतरे का संकेत हैं। जिसके कारण कभी भी किसी यात्रीयों की भी जान जा सकती हैं। नाबालिग चालकों के पास बिना लाइसेंस के वाहनों का संचालन तो परिवहन नियमों के साफ़ विरुद्ध हैं। कम उम्र के लोगों का लाइसेंस बनना तो परिवहन विभाग के नियमों के खिलाफ है, इसे तो अनुभव तक नहीं है और ओटो का संचालन धड़ल्ले से कर रहे हैं, जिसके कारण रोज सड़क दुघर्टनायें भी घटती हैं।

IMG 20220309 WA0010 10

आपको बता दूं कि इन नाबालिग लड़कों द्वारा हीं ऑटो का संचालन किए जाने पर समय-समय पर घटनाएं भी होती हैं। इससे सड़क हादसा भी कई जगहों पर हुआ हैं। कई लोग मौत के मुंह में भी समा चुके हैं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं । सीएचसी परबत्ता में आए दिन सड़क हादसे में जख्मीओं की संख्या में भी इजाफा हुआ हैं। इस बात को चिकित्सक भी स्वीकार करते हैं। उसके बावजूद भी विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई हैं। जबकि समय-समय पर चेकिंग अभियान भी चलाईं जाती हैं। तो आखिर नाबालिक चालकों द्वारा ऑटो संचालन पर क्यों नहीं विराम लग रही हैं। इसके लिए कौन जवाब देह हैं ?

IMG 20220411 WA0019

इधर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि वे नाबालिग द्वारा ऑटो संचालन किए जाने के बाबत कार्यवाही करेंगे और विभिन्न थाना पुलिस को आगाह करेंगे बैठक में इस बात को बताएंगे कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई किया जाय। साथ ही साथ पुलिस गस्ती द्वारा विभिन्न क्षेत्रों पर अब स्थान बदल – बदल कर चेंजिंग चलाई जाएगी। साथ ही साथ मड़ैया ओपी थाना और भरतखंड ओपी थाना प्रभारी को भी इसकी सूचना देकर सड़कों पर हो रही नाबालिग लड़कों द्वारा वाहन चालकों के संचालन पर रोक लगा, कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन द्वारा पकड़े गए नाबालिग चालकों से जुर्माना भी वसुली जाएगी। अंततः दुगुनी किराया वसुली करने वाले चालकों पर भी ऑन द स्पॉट निर्धारित किराए से ज्यादा वसुली करने वाले चालकों पर भी कार्रवाई और जुर्माना वसुली की जाएगी।

IMG 20220107 WA0015 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *