खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक 16 वर्षीया किशोरी के साथ जबरन उनके पडोसी ने गुरूवार की देर रात्रि बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। जिसको लेकर इलाके के विभिन्न लोगों को आरोपियों द्वारा इस निंदनीय हरकतें पर आक्रोशित नजर आ गये हैं। हालांकि इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी समझौते के तहत एक पंचायत भी बुलाई गई थी। जहां पंचायत के बुद्धिजीवियों ने मामले को गरम देखते हुए आरोपी युवक को पीड़िता किशोरी से निकाह कर लेने की सलाह दी, लेकिन इधर आरोपी युवक एवं परिजन के द्वारा निकाह करने से साफ इन्कार कर दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने शनिवार को महिला थाना में आवेदन देते हुए इस मामले में संलिप्त एक नहीं, दो भी नहीं बल्कि 6 युवकों को आरोपी बता नामजद किया है।
वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि हमलोग रिस्तेदार के यहां गये हुए थे। इधर घर में एक बुढ़ी मां और मेरी बेटी थी, जिनकों अकेला व बुढ़ी जानकर मेरे घर में देर रात प्रवेश करते हुए मेरी पुत्री के साथ एक युवक ने बलात्कार किया। जिसके बाद घर में हल्ला होने पर आस-पड़ोस के लोगों के जग जाने के कारण सभी आरोपी फरार हो गये । अंततः पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री के साथ जो वर्ता हुई है वह निदंनीय है। इसके बावजूद मेरी तरफ से मेरी पुत्री के साथ निकाह कर लेने की बात कही गई, लेकिन आरोपी के परिजनों के द्वारा मेरे कहे गये प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया।