सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र नयागांव के शिव मंदिर पोखर मे डुबने से एक ही परिवार के दो बच्ची की डुबने से मौत।।
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत के शिव मंदिर के समिप पोखर मे डुबने से दो.बच्चे की मौत हो गई हैं।वहीं गांव के मुखिया राहुल राय ने बताया कि दोनों बच्ची हाथ धोने गई थी।इसी तरबियान ईशा भारती उम्र6 वर्ष पिता बिरेंद्र यादव,दुसरा सोनाली कुमारी उम्र8 वर्ष पिता बिरेन्द्र यादव. नयागांव के शिव मंदिर के पास पोखर मे डुबने से मौत हो गई हैं।घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुच कर घटना कि छानबीन मे जुट गई है।