श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठूठी गांव में देर रात एक नव विवाहित महिला ने घरेलू कलह व वाद विवाद से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने कर लिया । वहीं मृतक महिला की पहचान खीराडीह पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर ठूठ्ठी गांव निवासी पप्पू सिंह के पुत्र अमन कुमार कि 23 वार्षिया पत्नी रूबी देवी के रूप मे बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं, जो देर रात पति – पत्नी, सास – ससुर आदि ससुराल के सदस्यों के बीच तू- तू -मैं – मैं होने के बाद पत्नी ने देर रात फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुरे गांव में हलचली माहौल बन गई।
वहीं सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात को ही खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं जानकारों की मानिए तो बीते 3 वर्ष पूर्व हीं दोनों की शादी नयागांव सिरिया टोला निवासी अनिल सिंह की इकलौती बेटी रुबी कुमारी के साथ हुई थी। जो कि शुरुआत दौर में हंसते खेलते अच्छी तरह से जीवन व्यतीत हो रही थी। जबकि बीते कुछ महीनों से परिवार वाले के बीच हुई आपसी विवाद से तंग आकर पत्नी ने खुदकुशी कर ली। वहीं मृतक को एक डेढ़ साल की मासूम बच्चा भी हैं, जिसका इस वक्त रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मृत महिला के परिजन दिल्ली में रहते हैं, जो इस मामले की जानकारी मिलते हीं वहां से रवाना हो चुकी है और अगले दिन सुबह श्रीरामपुर ठूठ्ठी गांव पहुंच करेगी इस मामले की उजागर। मौके पर परबत्ता प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि ने बताया कि परिजन की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया हैं। आवेदन आने के बाद आगे कि कारवाई किया जाएगा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।