दो बच्चे की मां अपने परिवार को छोड़ प्रेमी के संग हुई फरार

IMG 20220503 WA0001

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सहायक थाना मड़ैया के एक गांव से दो बच्चे की मां अपने प्रेमी के संग फरार हों जाने का मामला प्रकाश में आईं हैं। जिसको लेकर प्रेमिका महिला के पति ने नजदीकी थाना में आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। दरअसल घटना बीते 22 अप्रैल की बताई जा रही हैं। जहां महिला रोज की तरह अपने नजदीकी मड़ैया बाजार सब्जी खरीदने गई हुई थी कि अब तक वापिस घर नहीं पहुंची है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि उसे एक लड़का और एक लड़की भी हैं। जिसे छोड़कर उनकी पत्नी घर से फरार हो गई हैं। साथ में 25 हजार रुपए की नगदी जेवरात आदि भी ले जाने की बात कही है।

IMG 20220503 WA0002

इसको लेकर उन्होंने शादी की नियत से अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया हैं। दर्ज मामले में बंदेहरा गांव के बिट्टू कुमार समेत आधे दर्जन लोगों को इस मामले में आरोपित ठहराया है। वहीं इस मामले को लेकर मड़ैया ओपी थाना प्रभारी विजय साहनी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिसिया करवाई तीव्र गति से कर दी जा रही हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के कारण फरार होने का मामला प्रतीत हो रहा हैं। अंततः मामले की छानबीन जारी हैं। बहुत जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

IMG 20220309 WA0010 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *