दो पक्षों के बीच हुई जमीनी विवाद में पांच लोग घायल

IMG 20220524 WA0005

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरसो पंचायत के वार्ड संख्या 5 में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर हुई झड़प, जिसमें एक पक्ष से दो लोग और दुसरे पक्ष से तीन लोगों की बुरी तरह से घायल होने की बात बताई जा रही है। वहीं पहले पक्ष से दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने को लेकर बेहतर इलाज हेतु सीएचसी परबत्ता में चिकित्सकों ने सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया है। वहीं दोनों घायल विशुनदेव राय के 40 वर्षिय पुत्र बबलू राय और ब्रह्मदेव राय के 55 वर्षिय पुत्र विपिन राय बताया जा रहा हैं। वहीं दूसरे पक्षों के तीनों घायलों जैसे रामजी राय (हवलदार) और भाई सच्चिदानंद राय सहित भतीजा सुमन कुमार की इलाज सीएचसी परबत्ता में चल रही है। पुरे क्षेत्रों में इस विवाद को लेकर हलचली माहौल बनी हुई हैं। वहीं इधर दोनों पक्षों के बीच में हुई झड़प की वीडियो क्लिप भी तेजी से वायरल होने प्रारंभ हो गई है। अब देखना ये है कि इस मामले में कहां तक पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर दोनों पक्षों के बीच उचित कार्रवाई करती है।

IMG 20220524 WA0007

इधर पहले पक्ष में दो लोगों के घायल परिजन इस मामले को लेकर परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन से भी शिकायत दर्ज कराई। वहीं आवेदक बबलू राय की पत्नी चंदा देवी ने आवेदन के जरिए बताई कि मैं अपने ही जमीन पर दिवाल दे रहा था कि अचानक रामजी राय, साकेत राय, मिथिलेश राय, सच्चिदानंद राय, रोशन राय, अमन राय आदि लोगों ने हमारे जमीन पर कब्जा कर रहा था। तो हम ने विरोध किया तो उक्त लिखित सभी लोग ने लाठी डंडे एवं तेज धारदार हथियार से लैस होकर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं रोशन राय ने अपने हाथ में लिए बंदूक से भी फायर किया जो शिर के पीछे से जख्मी कर दिया। वहीं बचाने गए विपिन राय ने दौरा। तो उसे भी जान से मारने की नियत से रामजी राय ने अपने हाथों से लोहे से प्रहार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। अंततः प्रहार के पश्चात चोटें लगने की वजह से खून बने लगा, तो हल्ला गुल्ला करने पर ग्रामीणों एवं लोगों के आने के बाद किसी तरह जान बचाई।

IMG 20220524 WA0006

इस मारपीट में दूसरे पक्ष में एक हवलदार को भी जख्मी होने का समाचार दूसरे पक्ष के जख्मों में हवलदार रामजी राय भी शामिल हैं। जो झारखंड में बोकारो में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। वह एक सप्ताह पुर्व छुट्टी पर अपने घर आया था। इसी दौरान उनके पड़ोसियों से ही विवाद शुरू हुआ और मारपीट में वह जख्मी हो गया। जबकि हवलदार रामजी राय के भाई सच्चिदानंद राय भतीजा सुमन कुमार राय भी जख्मी है। वहीं घायल सुमन कुमार ने बताया कि उक्त लिखित विवादित जमीन हम लोगों की जमीन हैं। जिस पर वह लोग कब्जा किए हुए हैं। उसी जमीन पर दीवाल देने के मामले को लेकर तू तू मैं मैं करते करते वो लोग मारपीट पर उतारू हो गया। जिससे हम लोगों को काफी चोटें आई शेष अन्य लोग कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आने की समाचार मिली हैं।

IMG 20220524 WA0008

वहीं इधर इस घटना को लेकर दोनों पक्ष काफी तनाव में है। दोनों पक्ष एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। बरहलाल परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं, पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया हैं। घायलों का बयान प्राप्त किया जा रहा हैं। इसके पश्चात मामला दर्ज करने के उपरांत दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और अंततः उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *