मुगेर से पीयुष कुमार की रिपोर्ट
देखना है तो टेटिया बंबर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राजा रानी तलाव आइये। यहां बना विद्यालय भवन सिर्फ जुआरियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड मौसम होने के कारण सरकार के आदेश के बाद स्कूल बंद किया गया है उसके बाद जिस छात्र के हाथ में कलम को भी होना चाहिए उस जगह ताश की पत्ती हुआ करते हैं ।।
शिक्षा न मिलने की वजह से विद्यालय में नामांकित मासूम बच्चों का भविष्य खराब होता दिख रहा है। इसके अलावा सुबह होते ही विद्यालय में जुआरियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। जिससे भवन को भी काफी क्षति पहुंच रहा है।