देश के बच्चों के हाथों में कलम के जगह ताश दिख रहा है स्कूल परिसर में ।। Inquilabindia

Screenshot 20220109 130043

मुगेर से पीयुष कुमार की रिपोर्ट

देखना है तो टेटिया बंबर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राजा रानी तलाव आइये। यहां बना विद्यालय भवन सिर्फ जुआरियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड मौसम होने के कारण सरकार के आदेश के बाद स्कूल बंद किया गया है उसके बाद जिस छात्र के हाथ में कलम को भी होना चाहिए उस जगह ताश की पत्ती हुआ करते हैं ।।

Screenshot 20220109 130011

शिक्षा न मिलने की वजह से विद्यालय में नामांकित मासूम बच्चों का भविष्य खराब होता दिख रहा है। इसके अलावा सुबह होते ही विद्यालय में जुआरियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। जिससे भवन को भी काफी क्षति पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *