दूर कहीं …र्पवतों के क्षितिज पर
ठिठका है चाँद
चाँदनी के लिए,
घोर अंधकार मेंं;
छिटक रही चाँदनी नव कोंपलों पर
शनैःशनैः।
पथ की पगडंडियों पर
अंकित हैं,
पथिक के पदों के निशान
डूंढ़ रही है चाँदनी
चाँद के पद निशान
कहीं अंकित मिलें,
प्रीतम के पांव चिन्ह
तारे विस्मित देख मुस्कुरा
रहे हैं ,शनैः शनैः।
जीव जंतर
मधुर गुंजनगान
अलाप रहें
शनैःशनैः।
एक पैर पर
उकढू़ं वैठा उल्लू
देख रहा,चाँद को
देखते चकोर को
एक टक।
रात र्पवतों के क्षितिज
से उतर दरख्तों के क्षितिज
पर अलसायी-सी
भोर के सौर मेंं
पैंरों मेंं अरूणोदय का
महावर लगाये
चली जा रही है,
उस पार…
शनैशनैः।
यू.एस.बरी✍️
लश्कर,ग्वालियर,म.प्र.
दूर कहीं…
दूर कहीं …र्पवतों के क्षितिज परठिठका है चाँदचाँदनी के लिए,घोर अंधकार मेंं;छिटक रही चाँदनी नव कोंपलों परशनैःशनैः।पथ की पगडंडियों परअंकित हैं,पथिक के पदों के निशानडूंढ़ रही है चाँदनीचाँद के पद निशानकहीं अंकित मिलें,प्रीतम के पांव चिन्हतारे विस्मित देख मुस्कुरारहे हैं ,शनैः शनैः।जीव जंतरमधुर गुंजनगानअलाप रहेंशनैःशनैः।एक पैर परउकढू़ं वैठा उल्लूदेख रहा,चाँद कोदेखते चकोर कोएक टक।रात र्पवतों…
