दिनदहाड़े युवक की मौत से दहला उठा पिता समेत सैकड़ों लोगों का दिल

खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौता गांव से सटे सरसों के खेत के समीप करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से पुरे क्षेत्र में हलचली व मातम सी दृश्य देखने को मिल रही है। वहीं मृतक की पहचान बछौता गांव के वार्ड संख्या 1 निवासी राजा साह के तकरीबन 25 वर्षीय पुत्र…

IMG 20220123 WA0000 1

खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौता गांव से सटे सरसों के खेत के समीप करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से पुरे क्षेत्र में हलचली व मातम सी दृश्य देखने को मिल रही है। वहीं मृतक की पहचान बछौता गांव के वार्ड संख्या 1 निवासी राजा साह के तकरीबन 25 वर्षीय पुत्र ज्योतिष कुमार के रूप में हुई । बताते चलें कि मृतक के शव को देखने से साफ पता चल रहा कि युवक की मौत सीने में गोली लगने से हुई है।

IMG 20220123 WA0001

वहीं मृत युवक के पिता राजा सिंह ने बताया कि ज्योतिष कुमार उनका छोटका बेटा था। जो शनिवार को 10 बजे दिन में ज्योतिष ने घबराई अवस्था में अपने पापा को फोन कर बताया कि पापा मुझे लगता है कुछ लोगों ने घेर लिया। सायद अब मैं जिन्दा नहीं बच पाऊंगा। बस अपने पिता को इतना ही बोला कि बेटे का स्वीच ऑफ हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा सुचना मिली कि उनके बेटे को गोली मार हत्या कर दिया गया। वहीं सूत्रों की माने तो युवक का शव बेला में सरसों के खेत के समीप मृत अवस्था में पाया गया । साथ ही साथ युवक के शव के पास से एक देसी कट्टा की भी बरामदी हुई ।

IMG 20220119 WA0000 8

घटना की सूचना मिलते ही मोरकाही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया । हालांकि परिजनों द्वारा देर से लिखित आवेदन मिलने के चलते पुलिस प्रशासन थोड़ी देर हाथ पर हाथ रख बैठी रही लेकिन अब लिखित आवेदन मिलने के बाद इधर पुलिस मामलों की छानबीन में जुट बताया कि बहुत जल्द दोषियों आरोपियों का पर्दाफाश करने की हमारी कोशिश रहेगी। अंततः डीएसपी रंजीत सिंह ने भी बताया कि इस मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है ‌। फिलहाल मृतक के स्वजनों ने युवक के ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताते दिख रहें हैं।

IMG 20220123 WA0002 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *