बिहपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहपुर के मिल्की स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय के सात दिवसीय सलाना उर्स-ए-पाक के शुभ अवसर पर सूफी संत दाता मांगन शाह की दरगाह पर पहुंचकर मजार की जियारत कर चादरपोशी किया।
प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु होने सहित प्रदेशवासियों के लिए सुख,शांति,अमन चैन,और खुशहाली की दुआ मांगी।श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग दाता मांगन शाह की मजार पर पहुँचकर अपने और अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगते है और सबों का दुआ कबूल होता है। जिसके कारण लोगों का आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।मौके पर राजद के पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ नितेश कुमार यादव, भागलपुर जिला राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, बिहपुर प्रखंड राजद के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मो. मोईन राइन,युवा राजद,भागलपुर के जिलाध्यक्ष मो.बसारूल हक, महानगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार, खरीक के उपमुखिया मो.आज़ाद अंसारी, चमकलाल यादव, छात्र राजद के महासचिव हेमंत कुशवाहा,कमल किशोर यादव, राजेश यादव, मंजीत ठाकुर, मो.कामरान खां उर्स इंतेजामिया कमेटी के सदर जनाब अजमत अली,नायब सदर मो.इरफान आलम, सचिव अबुल हसन, एवं संयुक्त सचिव असद राही सहित सहित दर्जनों राजद के वरिष्ठ नेता थे।