खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र से एक बड़ी जानकारी मिल रही है जिसमें एक दरिंदों ने 7 वर्षिया मासुम बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। वहीं दुष्कर्म आरोपी शादीशुदा और तीन बच्चे की पिता भी हैं, लेकिन फिर भी हैवानियत की लत का शिकार युवक के द्वारा अपने पास के ही घरों की अंकल शब्दों से संबोधित करने वाली बच्ची के साथ रिश्ते को शर्मशार करने वाली इस मामले से परबत्ता प्रखंड के हर एक क्षेत्र में हलचली माहौल बनी दिख रही है। दरअसल मामला 2 मार्च, बुधवार को संध्या के समय आरोपी ने अपनी हैवानियत व दुष्कर्म को अंजाम दिया। बताते चलें कि इससे पुर्व भी इलाके में आरोपियों द्वारा कई दुष्कर्म का मामला घटित हो चुकी है, जिसमें संलिप्त सभी दुष्कर्म आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक पुलिस प्रशासन करने में नाकामयाब रही है।
वहीं पीड़िता की मां ने परबत्ता थाना में आवेदन के जरिए बताई कि वो अपने घर में हीं थी और बच्ची आंगन में खेल रही थी कि कुछ देर बाद खेलते – खेलते कुछ पल के लिए घर से बाहर निकल खेलने चली गई। वहीं खेलने के हीं दौरान आरोपी ने बहला-फुसलाकर 7 वर्षिया मासुम बच्ची को अपने घर ले चला गया। जहां उनके घरवाले सब अपने रिश्तेदारों के यहां भोज खाने गए हुए थे, और सुनसान घर में हीं आरोपी ने अपने इस दुष्कर्म को अंजाम दिया। वहीं थोड़ी देर बाद जब बच्ची की खोजबीन शुरू की तो दरिंदों ने अपने घर के बाथरूम में हीं मेरी बच्ची को अचेतावस्था में छोड़ टेम्पु पर चढ़ फरार हो गया। जिसके बाद बच्ची को अपनी घर लेकर चली गई। अद्यतन डरी सहमी हुई बच्ची कुछ देर तो कुछ भी बताने से इंकार की, लेकिन काफी दुलार प्यार से पुछताछ करने के बाद दुष्कर्म की पुरी कहानी रोती बिलखती हुई अपनी मां को बताई।
जिसके बाद बच्ची को परिजनों ने सांत्वना देकर शांत कराया। तत्पश्चात दरिंदों की खोजबीन शुरू की तो मासुम बच्ची के साथ हवस के दरिंदों की खोजबीन में परिजन असफल रही। वहीं गुरूवार प्रातः कालीन बेला में पीड़िता की मां ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर अपनी बच्ची के आरोपी का शिकायत दर्ज कराई और अतिसीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग किया।
जिसके बाद अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार और परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर पुरी जानकारी से अवगत हुए और आरोपियों की खोजबीन को लेकर पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दिया है। फिलहाल पीड़िता अपनी परिजनों के साथ मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचे हुए हैं। जहां मेडिकल जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अंततः लगातार परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन और अनुमंडलीय पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की धरपकड़ को लेकर आना जाना लगा हुआ है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस प्रशासन नाकामयाब दिख रही है।