रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया। आज शनिवार 29 मई को युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले से ही गरीब किसानों का बुरा हाल है। खासकर पिछले एक साल से आर्थिक रूप से किसानों का कमर टूट चुका है। उसके बाद चक्रवाती तूफान यास के कारण लगातार बारिश और तेज आंधी ने नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर सहित विभिन्न प्रखंडों के केला, मकई, लीची,आम,सब्जी इत्यादि किसानों को बर्बाद कर दिया।
श्री यादव ने कहा कि तेज आंधी और बारिश ने इलाके के सैकड़ों बीघा में लगे केला,मकई, सब्जी, लीची,आम इत्यादि की फसल को क्षतिग्रस्त और बर्बाद कर दिया। इसलिए किसानों की फसल नुकसान का आकलन कर नीतीश सरकार छोटे बड़े सभी किसानों को फसल नुकसानी का उचित मुआवजा राशि मुहैया कराकर इस संकट की घड़ी में अविलंब किसानों को राहत पहुंचाए।