शशांक कुमार सुमित/तारापुर/मुंगेर। – तारापुर विधायक डॉक्टर मेवालाल चौधरी ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आज तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के असरगंज, तारापुर व संग्रामपुर में कुल 62 भूमिहीन लोगों को जमीन का बंदोबस्त पर्चा बांटा है। जिसमें क्रमशः असरगंज में 25 भूमिहीन, तारापुर में 10 भूमिहीन व संग्रामपुर में 27 भूमिहीन को लोगों को जमीन का बंदोबस्त कर पर्चा दिया गया है। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी ने बताया कि इन सभी लाभुकों के पास अपना जमीन नहीं था जिसके कारण आज बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में भूमि एवं राजस्व मंत्रालय के सौजन्य से विधानसभा अंतर्गत कूल 62 लोगों को जमीन का पर्चा उपलब्ध कराया गया है। वहीं सरकार द्वारा इनको विधिवत आवास भी मुहैया कराया जाएगा जो सरकार के सम्बंधित विभाग द्वारा उपलब्ध होगी। वहीं इस पूरे कार्यक्रम में तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, भूमि उप समाहर्ता आदित्य कुमार झा, तारापुर अंचलाधिकारी वंदना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार, असरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार झा, संग्रामपुर प्रखंड पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, अंचलाधिकारी स्नेहा अमृत, प्रो० दिलीप रंजन, अधिवक्ता वीरेंद्र कुशवाहा, कुमार प्रणय, जयकृष्ण सिंह, संतोष सिंह, शुभम सिंह तोमर सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।
तारापुर विधायक डॉ०मेवलाल चौधरी ने बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के भूमिहीन लोगों को जमीन बंदोबस्त कर पर्चा बंटा गया।
