डीएम का प्रयास रंग लाया , अब मितौली के वंचित किसानों मिलेगी किसान सम्मान निधि का लाभ

लखीमपुर खीरी । मितौली तहसील के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के प्रयासों से फलीभूत हुई। होली पर्व से पहले तहसील मितौली के राजस्व गांव अतरौली में सम्मिलित 14 ग्रामों के पात्र 9379 किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया। बताते चलें कि केंद्र…

images 1

लखीमपुर खीरी । मितौली तहसील के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के प्रयासों से फलीभूत हुई। होली पर्व से पहले तहसील मितौली के राजस्व गांव अतरौली में सम्मिलित 14 ग्रामों के पात्र 9379 किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया।

बताते चलें कि केंद्र सरकार की किसानपरक, महत्वाकांक्षी “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना का लाभ खीरी की तहसील मितौली के हजारों किसानों को नहीं मिल रहा, जिसके लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने उक्त समस्या के निदान के लिए उप्र शासन के अपर मुख्य सचिव (कृषि) व कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से ना केवल पत्राचार किया बल्कि कई व्यक्तिगत प्रयास किए।

डीएम के प्रयासों के चलते खीरी की नवसृजित तहसील मितौली को पीएम पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया, जिसके चलते सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलने का रास्ता खुल गया। डीएम बताते हैं कि जल्द ही इन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

पीएम किसान पोर्टल पर दिखेगी मितौली तहसील, करें आवेदन उठाएं लाभ
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए पात्र किसान पीएम किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, पोर्टल पर अन्य तहसीलों की तरह अब मितौली तहसील भी नजर आएगी। उन्होंने जनपद के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी इस योजना की पात्रता रखते हैं वह दस्तावेजों के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें। पात्रता परीक्षण एवं सत्यापन के बाद उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को योजना से लाभान्वित करना केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *