डिजिटल पाठशाला का विधायक प्रतिनिधि और मुखिया ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

IMG 20220828 WA0010

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव में एक निजी विद्यालय में परबत्ता विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार शर्मा और मुखिया स्मृति कुमारी द्वारा संयुक्त रूप में डिजिटल पंचायत पाठशाला का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन और फीता काट किया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार शर्मा ने कहा कि डिजिटल पंचायत पाठशाला का उद्घाटन बच्चों को डिजिटली रुप से गुणवत्ता पुर्ण शैक्षणिक प्रणाली से जोड़ना और इसके अंतर्गत देश के सुप्रसिद्ध अनुभवी शिक्षकों से सीधे पंचायत के बच्चों को जोड़ना। जिसमें पांच अलग – अलग तरीकों से बच्चे अपने पाठ्यक्रम को पढ़ पायेंगे तथा अपनी शैक्षणिकताओं का सही से प्रदर्शित कर पायेंगे। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल के माध्यम से हम अपने कार्यों को आराम दायक व समय को बचत भी कर सकेंगे। वर्तमान समय में हर एक बच्चे को डिजिटल पाठ्यक्रम का उपयोग और बेहतर जानकारियां अतिआवश्यक हैं।

IMG 20220828 WA0009
IMG 20220824 WA0011 2

वहीं इस समारोह में शामिल सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी ने बताई कि इस पाठशाला में देश के नामी गिरामी शिक्षकों को पंचायत के जरूरतमंद बच्चों के साथ सीधे जोड़ने का एक अनोखा प्रयास है। डिजिटल मध्यम से बच्चे प्रथम कक्षा से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम को हिंदी और इंग्लिश मध्यम में बड़े सुगम तरीके से सिखाया जाएगा। अपने पंचायतों में डिजिटल पंचायत पाठशाला खोलने का लक्ष्य डिजिटली जानकारी प्रदान कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त कराना। वहीं उद्घाटन के पश्चात् 31 बच्चों का नामांकन भी हुआ। इसके साथ ही साथ उन्होंने डिजिटल पाठशाला का प्रोपोजल पर प्रशनन्ता जाहिर करते हुए बताई कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारे पंचायत गरीबों के भी बच्चे कम खर्च में बड़े बड़े शहरों के शिक्षकों की पढ़ाई अब घर बैठे करेंगे। अंततः हमारी कोशिश है कि अपने पंचायत के हर एक सरकारी स्कूलों के बच्चे को भी इसमें नामांकन लेकर डिजिटल पाठ्यक्रम की शिक्षा दिलवाने को लेकर प्रयासरत हुं।

IMG 20220828 WA0010 2
IMG 20220506 WA0009 7

वहीं मौजूद डिजिटल पंचायत पाठशाला के फाउंडर सौरभ कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के हर एक पंचायत में पंचायत डिजिटल पाठशाला के द्वारा शिक्षा दिया जाएगा और पंचायत डिजिटल पाठशाला के माध्यम से एजुकेशन के दुनिया में एक नई क्रांति लाएगी। उन्होंने डिजिटल शिक्षा के बारे में संक्षेप में कहा है कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहारे गा। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मुखिया स्मृति कुमारी के संपर्क जरुरतमंद बच्चों को 25 प्रतिशत की छुट भी दी जाएगी। मौके पर सियादतपुर अगुआनी के सरपंच उमेश शर्मा, डिजिटल पाठशाला के निर्देशक आलोक रंजन, निर्देशक आईटी बालकृष्ण कुमार, शिक्षक मृगेंद्र सौलंकी, रमन कुमार, प्रियंका कुमारी, शिल्पी कुमारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

IMG 20220107 WA0015 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *