झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 बच्चे की हुई मौ’त|| InquilabIndia

झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 बच्चे की हुई मौ’त|| InquilabIndia

IMG 20210331 064659

भागलपुर पीरपैंती थाना अंतर्गत परशुरामपुर पंचायत के परशुरामपुर गाँव में बर्बरिया धार के समीप लालमुनि मण्डल पिता जागो मण्डल के घर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि बच्चों को बचाने के क्रम में बच्चों के माता पिता भी बुरी तरह आग में झुलस गए घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पीड़ित.

परिवार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसका इलाज जारी है, लालमणि मंडल पिता जागो मंडल के 3 बच्चे प्रीति कुमारी उम्र 8 साल नैना कुमारी उम्र 6 साल और सूरज कुमार उम्र 1 साल तीनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। घटना से बाबत हो कर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आग बिजली के तार से लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *