नवगछिया । बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के झंडापुर गांव सोमवार को महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ओबीसी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के द्वारा महिला दिवस मनाया गया । इस अवसर पर झंडापुर पश्चिम पंचायत समिति सदस्या पूनम देवी ने कहा कि समाज की महिलाओं को सम्मान देने हेतु समाज के युवा वर्ग एवं सभी पुरुषों से अपील करती हूं आज महिलाओं का सम्मान नहीं होना यह बड़े ही दुख की बात है चाहे कोई भी किसी भी लड़कियों के साथ या महिलाओं के साथ छेड़खानी करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही आज उन्हीं का दिन है कि हम लोग सम्मान के साथ जीते हैं उन्होंने कहा कि भारत देश ही एक ऐसा देश है जहां मातृत्व पूजा भी की जाती है फिर भीआज यह कैसी विडंबना है की महिलाओं के सम्मान के बजाय अपमान किया जाता है उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को यह भी समझना चाहिए कि महिलाओं की वजह से पहली शिक्षा मिलती है उन्हीं के माध्यम से हमें संस्कार भी मिलता है महिलाओं को सशक्तिकरण पर खास करके मजबूत करने का दायित्व युवाओं के ऊपर हैं उन्हें सम्मान देना भी हम लोगों का पहला अधिकार होता है श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा महिलाओं को विशेष रूप से शिक्षित किया जाए । इस मौके पर उपस्थित दिवाकर साह संजय यादव रीता देवी मंजू देवी सरोजिनी देवी सुनीता देवी, बिट्टू कुमार, दीपक शर्मा विद्यानंद पंडित विनोद पंडित , रामविलास पंडित कमल , विजय यादव अशोक यादव आदि मौजूद थे। ।।
झंडापुर गांव में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के द्वारा महिला दिवस मनाया गया।।
झंडापुर गांव में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के द्वारा महिला दिवस मनाया गया।।
