Site icon INQUILAB INDIA

जाप ने किया खुद का कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल टीम गठित ।। Inquilabindia

संवाददाता: राहुल कुमार (बिहपुर) भागलपुर जाप के महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना समेत किसी भी बीमारी से ग्रसित लोग मदद के लिए हमारे सहयोगी दीपक कुमार 6209213920, स्‍वास्‍थ्‍य प्रभारी मुन्‍ना कुमार 9122162845 और पार्टी के लिए काम करने वाले सहयोगी विनय जी 7004091130 को इन नंबरों पर फोन करें। हमारी मेडिकल टीम आपको मदद के लिए हरसभंव प्रयास करेगी।साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि की सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर गहराई से ध्यान देने की आवश्यकता है नही यह वायरस धीरे धीरे तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगा फिर आम जनता के लिए काफी परेशानी बढ़ जाएगी।

Exit mobile version