खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगवानी पंचायत अंतर्गत मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग में महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात को लेकर काफी चहल-पहल देखी गई चाहा रामगढ़ झारखंड से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीरू भाई के ताशा पार्टी का आगमन हुआ था जिस का आनंद लेने सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे हुए थे बताते चलें कि शिवरात्रि को लेकर मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग में प्रातः करो कुंवारी कन्याओं के द्वारा विधि विधान के अनुसार मंदिर के अंदर लगे शिवलिंग पर की आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई वहीं दोपहर बाद डुमरिया बुजुर्ग सहित कई गांव गांव गली मोहल्ले में जा जाकर भव्य शिव बारात झांकी के साथ और रामगढ़ झारखंड के वीरू भाई ग्रुप दो ताशा पार्टी के साथ और डीजे पर शिव भजनों की धूम-धड़ाके से पूरे इलाके भक्ति में हो गई। इतना ही नहीं मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग के प्रांगण में बेहतरीन रात्रि जागरण कार्यक्रम की भी आयोजन हुई । जिसमें कई सिनेमा स्टेज स्टार गायक ज्योति माहीं का आगमन हुई थी।
वहीं सिनेमा स्टेज स्टार ज्योति माही जैसे हीं स्टेज पर आई कि दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से भरपूर स्वागत किया। जिसे आयोजक सतीश मिश्रा ने चादर और चुनरी पहना कर स्वागत किया । वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआती दौर में भजन महादेवा तेरा डमरू डमडम बाजे रे….. की बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
तत्पश्चात हिंदुस्तान के मशहूर सिनेमा स्टेज गायक धनंजय शर्मा ने शुरुआती में हीं भोले भजन भोले ओ भोले… और मुझे दिल की बीमारी है….. की शानदार प्रस्तुति से खुद को झुम दर्शक दीर्घा में दर्शकों के साथ झुमते – झुमाते नजर आए। जिसकी प्रशंसा सभी ग्रामीण करते नहीं अघाते। वही उत्तर प्रदेश चलकर आए सिनेमा स्टेज स्टार गायक अरविंद लाल यादव ने भी जय गणेश जय महादेवा…….. की बेहतरीन संगीतमय प्रस्तुति से हजारों दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया और दर्शकों ने भी अपने सिनेमा स्टेजस्टार गायकों और गायिका का भरपूर समर्थन और प्यार दिया। अंततः नर्तकी सह डांसर शिवांगी शाहु ने भी अपनी बेहतरीन नृत्य से मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
अंततः इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों ने ग्रामीण दर्शकों ने भी बेहतरीन संगीत प्रस्तुति को सुन शिव भक्तों को रातोभर झूमाते नजर आए । वही इस भव्य से शिव बारात में अद्भुत व आकर्षक झांकी में कलाकार मुरारी मिश्रा, हरिनंदन मिश्र का योगदान सर्वोपरि रही । मौके पर सतीश मिश्रा ने बताया कि देवों के देव महादेव के आशीर्वाद से हीं यह आयोजन करता आ रहा हूं। जब तक देवों के देव महादेव की अपरंपार कृपा और ग्रामीणों के बेशुमार प्यार से मेरी सांस और जिंदगी सलामत रहेगी। तब तक मैं यह आयोजन करवाता रहूंगा। मौके पर बालमुकुंद महंथ, नवनीत मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, रजनीश चौधरी, राजीव कुंवर आदि लोग मौजूद थे।