Site icon INQUILAB INDIA

जांच के दौरान तीन लोगों की आई कोरोना पोजिटिव ।। Inquilabindia

सीएचसी,बिहपुर में 17 मार्च को कोरोना आरटीपीआर जांच कराने वालों में तीन लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।बीसीएम मु.शमशाद ने बताया कि यह जांच रिपोर्ट सीएचसी को रविवार की सुबह प्राप्त हुई है।संक्रमिताें में बिहपुर के एक 63 वर्षीय,औलियाबाद का एक 42 एवं एक 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार ने बताया कि सभी कोरोना पाजीटिव को होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिया गया है।बताया गया कि औलियाबाद में जो लोग संक्रमित मिले हैं, वे कुछ दिन पूर्व ही महाराष्ट्र से अपने गांव औलियाबाद आए थे। आशा कार्यकर्ता द्वारा इनके घरों में दवा की कीट पहुंचा दिया गया है।वहीं इन पाजीटिव लोगों के संपर्क आए लोगों का पताकर उनकी जांच भी सोमवार को किया गया।

Exit mobile version