जलापूर्ति योजनाओं को पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

जलापूर्ति योजनाओं को पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

IMG 20210619 WA0068

जलापूर्ति योजनाओं को पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

तमाम निर्देश और चेतावनी के बावजूद जिले में जलापूर्ति योजनाएं पूर्ण नहीं हो पा रही है। अभी भी जिले में 100 से अधिक योजनाएं अपूर्ण है। कई जगहों पर जलापूर्ति शुरू नहीं होने से भी लोगों में आक्रोश है। सुल्तानगंज प्रखंड में जांच करने गये अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने विरोध जताया। डीएम ने 30 जून तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का टास्क दिया है।
जिले के 3120 वार्डों में जलापूर्ति योजना लगानी है। इसमें से 1376 पंचायत और बचे वार्डों में पीएचईडी द्वारा काम करना है। पंचायत द्वारा अभी तक 40 वार्डों में काम पूरा नहीं किया गया है। एक दर्जन से अधिक वार्डों में योजना के चालू नहीं होने की शिकायतें मिल रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अधिकारी जलापूर्ति योजना की जांच करने सुल्तानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत गये थे। वहां लोगों ने घरों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की तो कुछ वार्डों में योजना पूरी नहीं होने की जानकारी दी। अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने घटिया कार्य को लेकर नाराजगी जतायी। इसके अलावा पीएचईडी (पश्चिमी) को 1229 वार्डों में काम करना है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 17 वार्ड कटाव के चलते अस्तित्व में नहीं है। बचे 1212 में से मात्र 40 वार्ड में काम नहीं हो पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *