जनता दल यूनाइटेड के पंचम श्रीवास्तव ने भागलपुर ज़िला कमिटी की घोषणा किया।

Screenshot 20210618 183602

रवींद्रनाथ ठाकुर । नवगछिया 26 जून शनिवार को भागलपुर ज़िला जनता दल यूनाइटेड के पंचम श्रीवास्तव ने भागलपुर ज़िला कमिटी की घोषणा किया। इस कमिटी में 23 उपाध्यक्ष 23 महासचिव,1 प्रवक्ता,33 सचिव,1 कोषाध्यक्ष,1 सोशल मीडिया सेल प्रभारी,22 कार्यकारणी सदस्यों को मनोनीत किया गया। इस कमिटी की घोषणा करते हुए पंचम श्रीवास्तव ने कहा कि जिला कमिटी में समर्पित कार्यकर्ताओ को जगह दी गयी है एवं सभी जाति,वर्गो का खयाल रखा गया।

IMG 20210626 WA0080
IMG 20210626 WA0079
IMG 20210626 WA0078
IMG 20210626 WA0076
IMG 20210626 WA0075
IMG 20210626 WA0077

उन्होंने ने कहा कि भागलपुर ज़िला जदयू की यह टीम सभी चुनौती के लिए सक्षम है और जिला में जदयू को एक नंबर पर बनाये रखने में कामयाब होगी। आगे उन्होंने सभी मनोनीत पदाधिकारियो एवं कार्यकारणी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मौके पर भागलपुर जदयू जिला प्रवक्ता सह
युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *