

श्रवण आकाश, (खगड़िया) की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अतिप्राचीन दुर्गा मंदिर, मोजाहिदपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से तीन दिवसीय मेला का आयोजन हुई है। जहां दूर – दूर से हजारों की संख्याओं में ग्रामीणों का आवागमन प्रारंभ हो गई है। वहीं इस मेला में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं को देख ग्रामीण प्रशंसा करते नहीं अघाते। वहीं दूर से आए माता रानी के भक्तों ने बताया कि इस मंदिर में मां दुर्गा का साक्षात वास है, जो अपने भक्तों की हर एक मुरादें पूरी होती हैं। जिसको लेकर प्रातः कालीन बेला से ही देर रात तक ग्रामीणों का जमावड़ा देखने को मिली। जहां प्रत्येक दिन रात्रि समय में समाजिक अभिनय जैसे सिंदूर का सौदा, दूसरी रात धार्मिक पारंपरिक अभिनय भक्त मौर्यध्वज और तीसरी रात सामाजिक अभिनय महासंग्राम की प्रस्तुति ग्रामीण युवाओं द्वारा दिखाई गई।



वही दोपहर से संध्याकालीन बेला में दर्जनों हिंदू और मुस्लिम भाइयों द्वारा खेले गए शारीरिक कलाबाजियां में भी प्रथम पुरस्कार मोजाहिदपुर गांव निवासी रामाकांत राय के पुत्र प्रशांत कुमार को प्रथम पुरस्कार राजू राजहंस के द्वारा दिया गया , विजय साह के पुत्र बिट्टू कुमार को विरेन्द्र नारायण सिंह के द्वारा द्वितीय पुरस्कार, टुनटुन राय के पुत्र अमन कुमार को तृतीय पुरस्कार, शिवराज कुमार को परबत्ता थाना की महिला कांस्टेबल बिजली कुमारी और मनोरमा कुमारी द्वारा चतुर्थ पुरस्कार सह मेडल प्रदान किया गया। साथ ही साथ शेष अन्य शारीरिक कलाबाजियां दिखाने वाले कलाबाजों को परबत्ता थाना एस.आई अरूण कुमार द्वारा मेडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसे मोजाहिदपुर गांव निवासी नवयुवक सुमित कुमार खुद व्यवस्थापक थे।



जिसको लेकर मेला समिति के उपसचिव धीरज कुमार ने बताया कि प्राचीन काल से ही हमारे पुर्वजों द्वारा हीं इस मंदिर में मेला लगाने की शुरुआत हुई थी,जो परंपरा अब तक हम सभी ग्रामीण युवा करते आ रहे हैं। हमारे यहां के मंदिर के शक्तियां अपरंपार है, क्योंकि इस मंदिर में साक्षात् मां दुर्गा वास करती हैं। जो भी भक्त यहां माता रानी के सामने सर झुका माथा टेक सच्चे मन से विनती करते हैं। मां दुर्गा उन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है। जिसके कारण मंदिर सह मेला समिति कार्यकर्ताओं में खासकर युवा पीढ़ी आज के समय में ज्यादा से ज्यादा अपनी अंशदान, श्रमदान और समय दान देकर मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराते हैं।

