श्रवण आकाश, (खगड़िया) की कलम से


खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अतिप्राचीन दुर्गा मंदिर, मोजाहिदपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से तीन दिवसीय मेला का आयोजन हुई है। जहां दूर – दूर से हजारों की संख्याओं में ग्रामीणों का आवागमन प्रारंभ हो गई है। वहीं इस मेला में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं को देख ग्रामीण प्रशंसा करते नहीं अघाते। वहीं दूर से आए माता रानी के भक्तों ने बताया कि इस मंदिर में मां दुर्गा का साक्षात वास है, जो अपने भक्तों की हर एक मुरादें पूरी होती हैं। जिसको लेकर प्रातः कालीन बेला से ही देर रात तक ग्रामीणों का जमावड़ा देखने को मिली। जहां प्रत्येक दिन रात्रि समय में समाजिक अभिनय व रंगारंग नाटक का भी आयोजन हो रही है, जिसे देखने सैकड़ों दर्शक पहुंच रहे हैं।



वही मेला में मेला समिति के द्वारा हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां पहली दिन सिराजपुर और डुमरिया में सिराजपुर 75 और डुमरिया 39 स्कोर खड़ा कर सिराजपुर 36 स्कोर से अपना जीत हासिल किया, मोजाहिदपुर बी टीम और गोढि़यासी के बीच में मोजाहिदपुर बी टीम 74 और गोढ़ियासी 36 के स्कोर खड़ा कर मोजाहिदपुर बी टीम 38 स्कोर से हुए जीत, नयागांव और गोढि़यासी में नयागांव 28 और नवगछिया 42 के स्कोर पर 14 स्कोर से नवगछिया जीती, के.सी.सी तेमथा और मोजाहिदपुर ए टीम में के.सी.सी तेमथा 11 और मोजाहिदपुर ए टीम 82 का लंबा स्कोर खड़ा कर 71 स्कोर से मोजाहिदपुर ए टीम जीती।



वहीं दूसरे दिन चकप्रयाग और सिराजपुर में चकप्रयाग 62 और सिराजपुर 27 में चकप्रयाग 35 स्कोर से जीत, मुजाहिदपुर बी टीम और करना के बीच हुए खेल में मुजाहिदपुर बी टीम 48 और करना 27 में 21 स्कोर से मुजाहिदपुर बी टीम जीती, मुजाहिदपुर ए टीम और सिराजपुर के बीच हुए खेल में मुजाहिदपुर ए टीम 48 और सिराजपुर 22 में से 26 स्कोर से मुजाहिदपुर ए टीम जीती, नवगछिया और करना के बीच हुए खेल में नवगछिया 42 और करना 30 के स्कोर में 12 स्कोर से नवगछिया जीती, इसके बाद मुजाहिदपुर ए टीम और मुजाहिदपुर बी टीम के बीच हुए खेल में मुजाहिदपुर ए टीम 36 और मुजाहिदपुर बी 13 के स्कोर में मुजाहिदपुर ए टीम 23 स्कोर से जीत, नवगछिया और चक प्रयाग के बीच हुए खेल में नवगछिया 14 और चकप्रयाग 29 के बदौलत 15 स्कोर से चक प्रयाग की जीत हासिल कर फाइनल मैच खेला गया।


अंततः फाइनल मुकाबला मोजाहिदपुर और चकप्रयाग के बीच हुए खेल में चकप्रयाग 25 और मुजाहिदपुर 21 के स्कोर खड़ी कर 4 स्कोर से से चकप्रयाग ने जीत हासिल कर चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। जिसे मेला आयोजकों द्वारा चमचमाती शिल्ड प्रदान किया गया। वहीं बेहतरीन खेल खेलने के बदौलत मैन ऑफ द मैच अमित कुमार और नवीन कुमार को दिया गया। स्कॉरर की भूमिका श्री राम कुमार और रवि कुमार कर रहे थे। जबकि अम्पायर की भूमिका में इंद्र भूषण कुमार और राजकुमार थे, साथ ही साथ कॉमेंटेटर की भूमिका मे जहांगीर कुमार और धीरज कुमार थे।
