प्रतापगढ़ पट्टी । तहसील के कतई थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरेदेवजानी में चुनावी रंजिश तथा जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिस में जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए वही 3 लोगों को बंदूक के छर्रे से गोली लगने की बात कही जा रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चुनावी रंजिश तथा जमीनी को लेकर बुधवार की दोपहर 12:00 कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देव जानी गांव निवासी अब्दुल मतीन ,अब्दुल गफ्फार व वसीम के बीच पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर 24 मार्च को विवाद हुआ था। जिसमें अब्दुल मतीन की तरफ से एनसीआर भी दर्ज हुई थी।
मंगलवार की शाम दोनों पक्षों में कहासुनी के बीच झगड़ा झंझट हुआ था। अब्दुल मतीन का आरोप है कि स्थानी चौकी पुलिस की लापरवाही के चलते उक्त अब्दुल गफ्फार वसीम के इशारे पर पुलिस काम कर रही है। एक पक्ष की तरफ से जेनब खातून 35 वर्ष पुत्री अब्दुल मतीन, शायरा बानो 60 वर्ष पत्नी अब्दुल मतीन अबू केश 26 वर्ष पुत्र रईस अहमद को फायरिंग में छर्रे लगने की बात कहीं जा रही है। घायलों को परिजन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले कर गए जहां इलाज ना करने का आरोप लगाया उसके बाद निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । अब्दुल मतीन का आरोप है कि हम लोग चुनाव में दूसरे दल के साथ प्रचार प्रसार कर रहे थे । अब्दुल गफ्फार और वसीम को यह बात नागवार गुजरी इसी को लेकर चुनाव के बाद से चार बार मारपीट कर चुकी हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि टीन शेड रखने को लेकर दोनों पक्षों में 3 दिन पहले मारपीट हुई थी गोली लगने और फायरिंग की बात सरासर गलत है इलाज के लिए घायलों को भेजा गया है दूसरे पक्ष की तरफ से वसीम को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई है पूछताछ की जा रही है तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।