सुल्तानगंज चलती ट्रेन के शौचालय रुम में शादीशुदा लड़की से युवक ने रचाई शादी।।
सुल्तानगंज प्रखंड के भीरखुर्द के उधाडीह गांव के रहने वाले हैं युवक और युवती कहते हैं प्यार जब परवान चढ़ता है तो कोई भी सही गलत का पता नहीं चलता । वहीं भीरखुर्द पंचायत के एक युवक ने शादीशुदा युवती के साथ शादी रचाने का मामला सामने आया है। पूर्व से शादी कर उसे ठुकरा कर प्रेमी आयुष कुमार के साथ चलती ट्रेन के शौचालय रुम के समिप अपनी शादी रचा कर जीने मरने का वादा किया बताया गया कि लड़की का 2 महीना पूर्व शादी किरणपुर गांव के युवक के लड़का से हुआ था विवाहिता ससुराल से फरार होकर अपने प्रेमी आशु कुमार के साथ चलती ट्रेन के शौचालय रुम के समिप में अपनी शादी रचा ली जिसका सोशल मीडिया पर खूब फोटो वायरल हो रहा वहीं आशु कुमार ने बताया कि गांव के युवती अनु कुमारी से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों शादी की तैयारी कर लिया था ।लेकिन युवती के परिजन को जब प्रेम प्रसंग दोनों के बीच पता चला तो युवती को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस दौरान अप्रैल माह में युवती का परिजन किरणपुर गांव के एक युवक से जबरन शादी करा दी बताया गया शादी के बाद अन्नू अपने पति के साथ नही रहने से इंकार कर दिया बुधवार को मौका मिलते ही युवक के साथ युवती घर से फरार हो गया दोनों सुल्तानगंज स्टेशन पहुंच कर बेंगलुरु के ट्रेन पकड़ कर रवाना हो गयाट्रेन सुल्तानगंज स्टेशन से खुलते ही शादी करने के युवती दबाव बनाने लगी युवक ने ट्रेन के शौचालय रुम के समिप युवती का मांग भर शादी के रश्म पूरा कर लिया। प्रेमी और प्रेमिका के अनोखी शादी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से बाहर होने लगी तरह-तरह के चर्चा हो रही है कोई प्रेम का मिसाल बता रहा है तो कोई विवाहिता प्रेमिका को अपने पति से गद्दारी करने के लिए दोषी ठहरा रहा है लड़की सावित्री पूजन का बहाना बनाकर अपने ससुराल से फरार हुई विवाहिता अपने प्रेमी पति के लिए वट सावित्री का व्रत रखेंगे।