खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव से पश्चिम छोड़ गंगा की उप धारा में एक किशोर बालक की डुबने से हुई मौत। जिसके कारण पुरे इलाके में सन्नाटा का बना माहौल। जानकारी के अनुसार डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी व मृत बालक के पिता मुरारी मंडल और माता प्रभा देवी के तकरीबन 16 वर्ष के इकलौते बेटे अनिल कुमार रोज की तरह पशुओं का चारा लाने जा रहा था, कि अचानक गंगा नदी में समा गई। वहीं सुत्रों की मानिए तो मृतक बालक साईकिल से बांस से बनी चचरी पुल पार कर रहा था कि असंतुलन खोने से नदी में जा गिरा। जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इस घटना की सुचना परिजनों को दि और धीरे धीरे बालक के डुबने की खबर पुरे क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों की मानिए तो बालक अनिल कुमार अपनी चार बहनें काजल कुमारी, कोमल कुमारी, कंचन कुमारी और गुंजा कुमारी की इकलौता भाई और माता – पिता के इकलौते बेटे थे। जिसके ना रहने से पुरे परिवार सहित गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
वही ग्रामीणों और मुखिया द्वारा इस घटना की सूचना परबत्ता अंचलाधिकारी अंशु प्रसून को दिया गया। जिसके बाद अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात कर एस.डी.आर.एफ टीम को बुलाया। वही जब तक में एस.डी.आर.एफ टीम पहुंची, तब तक में ग्रामीणों द्वारा मृतक किशोर का शव खोजी जा चुकी थी। अर्थात प्रशासन द्वारा एस.डी.आर.एफ टीम काफी विलंब से घटनास्थल पर पहुंची, जिसको लेकर ग्रामीणों को एस.डी.आर.एफ टीम के कार्यों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
वही इस घटना की सूचना मिलते हैं सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी आव देखी ना ताव फॉरन घटनास्थल पर पहुंच रोते बिलखते परिजनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दिया । साथ ही साथ परिजनों की स्थिति दुखमय और गरीबी होने को लेकर सहयोग के तौर पर तीन हजार की राशि दाह संस्कार हेतु प्रदान किया और बताएं कि मृत बालक मैट्रिक परीक्षा इसी वर्ष दिया था, जिसमें बीते दिनों ही उनकी रिजल्ट आई थी इसमें द्वितीय श्रेणी से पास भी किए थे। साथ ही साथ अपनी चार बहनों की इकलौती भाई होने को लेकर चारों बहनों सहित पूरे घरों में रो – रोकर बुरा हाल है और इधर माता-पिता सदमे में है।
वह इस मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच, यथासंभव सहयोग कर शव मिलते हीं कुछ देर परिजनों के बीच छोड़ पोस्टमार्टम हेतु शव को अपने कब्जे में लेकर खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले मृतक का शव दे दी जाएगी।