श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के वार्ड संख्या 1 निवासी पिता छोटे मंडल व माता चंदा देवी के 12 वर्षीय सह बरीय पुत्र की सर्पदंश से मौत हो गया। जानकारी के मुताबिक मृत बालक का नाम मंगल कुमार उर्फ माया बताया जा रहा हैं। मृत बालक अपनी कुल दो भाई और एक बहन में से सबसे बड़ा भाई था। जिसमें अब सिर्फ और सिर्फ एक भाई और एक बहन बचा।
वहीं पुछताछ में मृतक के पिता छोटे मंडल ने बताया कि मेरा बेटा रोज की तरह घर में ही दोपहर बाद बिस्तर पर सोए अवस्था में ही था कि अचानक सर्प के ढंस के शिकार हो गया। जिसके बाद बालक दर्द से कराह रहा था। वहीं आपसी सुझ बुझ के पश्चात् उक्त लिखित मृत बालक का प्राथमिक उपचार हेतु परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी परबत्ता ले जाया गया। जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद उक्त बालक की मौत हो गईं। मृत बालक के पिता मजदूरी कर अपना घर का जीविका चलाते हैं। वहीं छोटी बहन मौसम कुमारी छठी क्लास की छात्रा और छोटे भाई विशाल कुमार दूसरी क्लास के छात्र हैं। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। पूरे क्षेत्रों में सन्नाटा छाई हुई हैं।