गौरीपुर में हथियार के साथ खेलने के दौरान चली गोली, घायल युवक की स्थिति गंभीर ।। Inquilabindia

गौरीपुर में हथियार के साथ खेलने के दौरान चली गोली, घायल युवक की स्थिति गंभीर ।। Inquilabindia

IMG 20210412 WA0059

बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर में दोपहर एक बजे झोपड़ीनुमा बासा में लोडेड देशी कट्टा के साथ खेलने के दौरान गोली चल गई. गोली युवक के पेट के नीचे जा धंसी और युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. वही उसके साथ जो युवक था, वो भाग खड़ा हुआ. वही गोली चलने की सूचना पर परिजन मौके पर जुट गये और आननफानन मे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. वहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया .

Screenshot 20210413 071156

इधर गोलीकांड की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं एएसआई उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये एवं पड़ताल शुरू कर दिया. वही थानाध्यक्ष ने बताया की घायल युवक गौरीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी अशोक चौधरी का पुत्र शिवनन्दन चौधरी (19 वर्ष) हैं एवं उसका साथी टुन्ना चौधरी हैं. जो फरार हैं. वही ग्रामीण व परिजन इस गोलीकांड के बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नही थे. हलांकि पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने मे जुटी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *