गौरव राय ने पंचायतीराज विभाग के मंत्री को परामर्शीदात्री समिति के गठन होने पर धन्यवाद दिया

गौरव राय ने पंचायतीराज विभाग के  मंत्री को परामर्शीदात्री समिति के गठन होने पर धन्यवाद दिया

IMG 20210601 WA0089

बिहारपंचायतचुनाव_2021

बिहार में पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में परामर्शीदात्री समिति का गठन करने का निर्णय लेने पर जिला पार्षद गौरव राय ने पंचायतीराज विभाग के माननीय मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को धन्यवाद दिया श्री राय ने कहा कि आगामी 15 जून को त्रिस्तरीय पंचायतीराज का कार्यकाल समाप्त हो रहा है चूंकि कोरोना के कारण अभी चुनाव संभव नही है और संविधान में जो नियम है उसके अनुसार कार्यकाल को बढ़ाया नही जा सकता है इस तरह इस संकट को दूर करने को लेकर माननीय पंचायतीराज मंत्री जी ने आज कैबिनेट की बैठक में परामर्श दात्री समिति के गठन का परास्त रखा था जो कि मंजूर हो गया अब जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार हो जाएगी और विकास कार्य पूर्व की भांति होती रहेगी हम सभी जनप्रतिनिधि इसके लिए माननीय मंत्री महोदय श्री सम्राट चौधरी जी को धन्यवाद देते है
यह सही समय पर लिया गया एक सही फैसला है. भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली में किसी भी जनप्रतिनिधि को 5 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल की इजाजत नहीं दी गयी है। इसीलिए बीच का रास्ता यह निकाला गया ।
आपका – गौरव राय (जिला पार्षद) एवं संयोजक – त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिकार मंच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *