बिहारपंचायतचुनाव_2021
बिहार में पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में परामर्शीदात्री समिति का गठन करने का निर्णय लेने पर जिला पार्षद गौरव राय ने पंचायतीराज विभाग के माननीय मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को धन्यवाद दिया श्री राय ने कहा कि आगामी 15 जून को त्रिस्तरीय पंचायतीराज का कार्यकाल समाप्त हो रहा है चूंकि कोरोना के कारण अभी चुनाव संभव नही है और संविधान में जो नियम है उसके अनुसार कार्यकाल को बढ़ाया नही जा सकता है इस तरह इस संकट को दूर करने को लेकर माननीय पंचायतीराज मंत्री जी ने आज कैबिनेट की बैठक में परामर्श दात्री समिति के गठन का परास्त रखा था जो कि मंजूर हो गया अब जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार हो जाएगी और विकास कार्य पूर्व की भांति होती रहेगी हम सभी जनप्रतिनिधि इसके लिए माननीय मंत्री महोदय श्री सम्राट चौधरी जी को धन्यवाद देते है
यह सही समय पर लिया गया एक सही फैसला है. भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली में किसी भी जनप्रतिनिधि को 5 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल की इजाजत नहीं दी गयी है। इसीलिए बीच का रास्ता यह निकाला गया ।
आपका – गौरव राय (जिला पार्षद) एवं संयोजक – त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिकार मंच