गोपालपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।। Inquilabindia

गोपालपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।। Inquilabindia

Screenshot 20210411 073429 1

गोपालपुर के डिमाहा गांव में संक्रमित युवक के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार ने बताया कि शनिवार को डिमाहा के संक्रमित युवक के संपर्क में रहने वाले परिजनों व अन्य ग्रामीणों की जाँच करने पर एक ही परिवार के पाँच लोग संक्रमित पाये गये हैं. सभी संक्रमित लोगों को होम कोरंटीन करते हुए इलाज की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को 360 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया तथा 125 लोगों की जाँच आरटीपीसीआर से तथा 106 लोगों की जाँच एनटीजन किट से किया गया. गोपालपुर पुलिस ने सात बजे शाम तक ही दुकान को खोलने व अनावश्यक इधर -उधर नहीं घूमने की अपील ग्रामीणों से किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *