गृह राज्य मंत्री लखीमपुर आए तो ग्रामीणों ने की हाई वोल्टेज लाइन अंडरग्राउंड करवाने की मांग ।

img 1629214782791

लखीमपुर-खीरी
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी मंगलवार को लखीमपुर आए तो ग्रामीणों ने आशा भरी नजरों से उनके घरों के ऊपर से निकले हाई वोल्टेज तारों को अंडरग्राउंड करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तार निकले हुए हैं जो जर्जर हो चुके हैं।अक्सर इसकी वजह से दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।जिससे कई ग्रामीण मौत की आगोश में भी समा चुके हैं।

    महेवागंज क्षेत्र के उदयपुर महेवा गांव के निवासी कमल किशोर श्रीवास्तव,पुष्पक वर्मा, लज्जावती,मूला,अनिरुद्ध पांडे, लक्ष्मी चौरसिया तथा आदर्श चौरसिया समेत करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज तारों को अंडरग्राउंड करने की मांग की है।

       ग्रामीणों ने बताया कि यहां घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की लाइन निकली हुई है, जिसके तार काफी जर्जर हो चुके हैं।
   अक्सर लोग इन हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ जाते हैं जिससे कई लोगों की मौत पर भी हो चुकी है।

    ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग इतने अमीर नहीं है कि यहां से कहीं और घर खरीद सकें या कहीं और जाकर रह सकें।सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से अपने घरों के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज लाइन को अंडर ग्राउंड करने की गुहार लगाई है।

SHIVAM VERMA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *