गुरुजी को शिष्या पर नजर डालने पर अभिभावक ने कराया मामला दर्ज और गुरुजी गिरफ्तार // INQUILABINDIA

खगड़िया जिले से एक ऐसी मामला प्रकाश में आ रही हैं, जहां गुरु (TEACHER) शिष्य ( STUDENT ) के बीच आदि काल से बनी आ रही विश्वास की ओर ऊंगली उठाने को आम आदमी विवश हो गया हैं। आखिर क्यों नहीं उठाए जब गुरूजी अपने शिष्या पर हीं अपनी गलत नजर दौड़ाने प्रारंभ कर दें।…

IMG 20220504 WA0000 1

खगड़िया जिले से एक ऐसी मामला प्रकाश में आ रही हैं, जहां गुरु (TEACHER) शिष्य ( STUDENT ) के बीच आदि काल से बनी आ रही विश्वास की ओर ऊंगली उठाने को आम आदमी विवश हो गया हैं। आखिर क्यों नहीं उठाए जब गुरूजी अपने शिष्या पर हीं अपनी गलत नजर दौड़ाने प्रारंभ कर दें। आपको ज्ञात हों कि आदिकाल और प्राचीनकाल हीं नहीं, बल्कि आज के भी जमाने में अभिभावक शिक्षक पर आंख मूंद विश्वास करते हैं और अपने घर की अनमोल धन अर्थात बेटियां को शिक्षण संस्थानों में भेज दिया करते हैं। फिलहाल मामला खगड़िया जिले के एक मुहल्ले की हैं, जहां ट्यूशन (TUTION) पढ़ाने वाले एक गुरुजी के कारनामे से लोग इन दिनों सख्ती में आ गए हैं। क्योंकि गुरुजी का ट्यूशन (TUTION) पढ़ाने के दौरान अपने हीं शिक्षण संस्थान की नाबालिग शिष्या पर मन डोले लगा है।

IMG 20220504 WA0001

जानकारी के अनुसार छठी कक्षा में पढ़ने वाली शिष्या को वे रोज हर वक्त गलत निगाह से देखते रहते थे। इतना हीं नहीं आवेदन के जरिए आवेदक ने बताया कि गलत निगाह हीं नहीं बल्कि बराबर गुरु जी अपने मोबाइल में नाबालिग शिष्या की तस्वीर भी उतरने लगे थे। इस हरकत को देखकर शिष्या द्वारा जब अभिभावक को पुरी जानकारी साझा की गई, तो फिर आक्रोशित अभिभावक ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की और इधर पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरु जी को गिरफ्तार कर लिया और पास्को एक्ट के तहत गुरुजी पर केस भी दर्ज कर दिया गया हैं। अंततः गुरुजी को हाजत में रख न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारियां शुरू हो गई है।

वहीं नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही मैंने त्वरित कार्रवाई कर गुरुजी को गिरफ्तार कर लिया और इस वक्त हाजत में बंद रखें हैं। थोड़ी देर बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार गुरु जी का नाम मोहम्मद मजहर हैं, जो हाजीपुर वार्ड नंबर 17 का रहने वाला हैं। गुरुजी की इस शर्मनाक हरकत की चारों ओर चर्चा में है।

IMG 20220309 WA0010 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *