श्रवण आकाश (खगड़िया) की कलम से
गायत्री शक्तिपीठ सीढ़ी घाट, खगड़िया के प्रांगण में गायत्री तीर्थस्थल शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रवचन एवं यज्ञशाला निर्माण कार्य तेजी से जोड़ों पर है। जिसकी तैयारी को लेकर दर्जनों महिलाएं – पुरुषों ने यज्ञशाला निर्माण में अपनी श्रमदान और समय दान सेवा दे रहे है। वहीं खासकर पुरुष साधक मंच निर्माण और प्रवचन शाला निर्माण में दिन रात एक कर लगे हुए हैं। साथ ही साथ महिलाएं खासकर पुजन यज्ञ विधि ब्यवस्था में कार्यरत दिख रहे हैं।
वहीं इस भव्य कार्यक्रम को लेकर गायत्री परिवार के जिला संयोजक अरविंद कुमार हिमांशु ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल शनिवार को होने वाले डॉ चिन्मय पांड्या के उद्बोधन को सुनने खातिर खासकर युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं यज्ञशाला पर मौजूद ट्रस्टी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, जिला युवा संयोजक अमित कुमार और दर्जनों महिला सक्रिय साधकों ने बताई कि आगामी 21 अप्रैल को कलश शोभायात्रा, 22 अप्रैल को हवन यज्ञ, 23 अप्रैल को डॉ चिन्मय पंड्या का उद्बोधन तथा 24 अप्रैल को दीप यज्ञ एवं टोली विदाई के साथ महायज्ञ का समापन होगा। जहां गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के गायत्री साधकों व उपासकों द्वारा पुरा इलाका चारों दिन संध्या 5:00 बजे से संगीत में प्रवचन होगा।
वहीं महायज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉ अमोद कुमार ने बताया कि गत 16 अप्रैल को यज्ञ स्थल की भूमि पूजन विधि विधान के साथ किया जा चुका हैं और 21 अप्रैल से सुबह 8 बजे मंगल कलश शोभायात्रा व संध्या समय प्रवचन होगा। वहीं 22 अप्रैल की सुबह में सामूहिक जप ध्यान व प्रज्ञा योग, देव पूजन एवं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। साथ ही साथ सुबह में सामूहिक जप व दीक्षा संस्कार कराया जाएगा और शाम में कार्यकर्ता गोष्टी और संगीतमय कार्यक्रम भी होगा।
वहीं इस महायज्ञ स्थल के यज्ञ स्थल निर्माण में खासकर राबेश कुमार, उमेश यादव, चंद्रशेखर सिंह चर्चित, रंजन कुमार साह के साथ ही साथ मौके पर संतोष कुमार, मुकेश कुमार, सनी कुमार, अमित कुमार, प्रभा देवी, अनिता देवी, बिपिन कुमार,नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, राजा कुमार, गोपाल कुमार आदि दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता व अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे।