अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के सानिध्य में प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार भी प्रातः 8 बजे से 10 बजे, दो घंटे के व्यक्तित्व परिष्कार साधना सत्र में बिहार में प्रसिद्ध व कड़ोड़ों युवाओं के दिलों में राज करने वाले आईजी विकास वैभव का आगमन हुआ । जिससे मौजूद युवाओं के चेहरे पर अपार प्रसन्नता देखी गई। इसके तत्पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक अरविंद प्रसाद हिमांशु और गायत्री परिवार के ट्रस्टी डॉ अमोद कुमार ने उपस्थित अतिथि का मंत्र चादर, गायत्री महाविज्ञान पुस्तिका, साथ ही साथ वेदमाता गायत्री की फ्रेम फोटो प्रदान कर स्वागत किया गया। वहीं महिला मंडल के द्वारा फूलों की वर्षा की गई। इसके उपरांत बाल संस्कार शाला की बच्चियां द्वारा प्रज्ञा गीत गायन कर स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
वहीं संबोधन के दौरान आइजी विकास कुमार वैभव ने बताया कि हमको प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के ही माध्यम से जन जागरण करने का मार्गदर्शन मिला । जिस समय 2006 में गायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग पटना में सिटी एसपी थे । उसी समय से प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ में हमारा आना जाना लगा रहता था। उसी के मार्गदर्शन के बदौलत हम भी अपने क्षेत्र में एक अभियान का शुभारंभ कर दिये है, जिसका नाम लेट्स इंस्पायर्ड बिहार रखा गया है। इसके माध्यम से हम पूरे बिहार में निर्धन छात्र छात्राओं को एजुकेशन के माध्यम से नीट की तैयारी करवाते हैं। जिसका मुख्य केंद्र भागलपुर और पटना रहा गया है। परमपुज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के हीं सुक्ष्म सहयोग और शक्ति के बदौलत हीं इस कार्य का हम एजुकेशन के क्षेत्र में काम कर पा रहे हैं। अगर गुरुदेव की कृपा ना हो तो हम आंदोलन सुचारू रूप से चलाने का नाकामयाब रहते । इसमें परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं गुरुदेव का संरक्षण हमें भरपूर मिला और मां गायत्री से हम प्रार्थना करते आ रहे हैं कि लेट्स इंस्पायरर बिहार हमेशा की तरह प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर के काम करते रहें।
वहीं प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमित कुमार ने मौजूद अतिथि को युवा मंडल की तमाम गतिविधियों को प्रस्तुत कर बताया कि हमारी टीम अनवरत 2009 ई से हीं लगातार जन कल्याण हेतु विभिन्न कार्यों को करती आ रही है। साथ ही साथ गरीब मजदूर निसहाय जरुरत मंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा सह संस्कार प्रदान करने की बात बताया । जिसे सुन अतिथि विकास वैभव ने अपनी प्रसन्नता जाहिर किया। वहीं प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के अनेक भाई जैसे सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, कौशल कुमार गुप्ता ने भी अपनी वक्तव्य रखा।
मौके पर रवि चौरसिया, गोपाल कुमार, प्रिंस कुमार, प्रेम कुमार रंजन, नीरज, आकाश, उत्तम आदि दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं एवं शोभा देवी, नीभा देवी, मुन्द्रिका देवी, मंजू कुमारी आदि महिला मंडल की सदस्या समेत सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति दिखी।