भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के गनगनियां पंचायत मे विषहरी स्थान के समिप एक घर मे आग लगने से पुरी तरह जलकर राख हो गए।वहीं ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाया गया।।वहीं ग्रामीण सह पुर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया बिजली के तार मे चिंगारी लगने से कमलेशवरी मंडल के फुस का घर मे आग लग गई। जो टेन्ट हाउस का काम करता था।टेन्ट का सारा समान सहित घर के कागजात एंव मुलभुत समान जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाया गया।।घटना की सुचना स्थानीय प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर पहुच कर छानबीन मे जुट गई हैं।
गनगनियां गांव मे बिजली के चपेट मे आने से एक घर जलकर राख।।।
गनगनियां गांव मे बिजली के चपेट मे आने से एक घर जलकर राख।।।
