नवगछिया। खरीक प्रखंड के खैरपुर पंचायत स्थित रविदास टोला में संत रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई खैरपुर पंचायत के पंचायत समिति अशोक कुमार दास ने कहा कि इस संत ने समाज में सामाजिक भेदभाव हटाने के खिलाफ में लोगों को जगाने का कार्य किया किया था और समाज को एकजुटता का भी उन्होंने संदेश दिया है उन्होंने कहा कि संत की बताएं राहों पर आज चलने की जरूरत समाज को है उनकी प्रेरणा से सीख लेनी चाहिए इस मौके पर सुनील दास विनोद दास कंपनी दास बिंदेश्वरी दास बबलू दास सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे
खैरपुर पंचायत स्थित रविदास टोला में संत रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
खरीक प्रखंड के खैरपुर पंचायत स्थित रविदास टोला में संत रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
