श्रवण आकाश, परबत्ता, खगड़िया
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत सलारपुर बाजार में दिन दहाड़े आॅनलाइन दुकानदार प्रशांत कुमार को दो अपराधियों ने दुकान में दिन दहाड़े घुसकर जबरन मारपीट सह रंगदारी मांगकर दुकानदार सह उनके परिवार वाले को सदमे में डाल दिया है। हलांकि मारपीट की घटना का खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताते चलें कि दुकानदार प्रशांत कुमार को दोनों अपराधियों के बीच किसी बात को लेकर पहले से ही विवाद चल रही थी, जिसको लेकर प्रशांत कुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन भी दिया था। इसी मैटर को लेकर अपराधियों के मन में आक्रोश आया कि थाना में आवेदन क्यों दिया और आव देखा ना ताव गरीब दुकानदार पर हमला बोल दिया। हलांकि दुकानदार अपनी दुकान खुली छोड़कर जान बचाकर भागने में सफल रहा । पुरे इलाके में हलचल का दृश्य बना हुआ है। आखिर पुलिस की खौफ कहाँ गई। आज कल अपराधियों के खौफ इतने क्यों बढ़ रहें हैं. क्या वजह है ? इस बढते हुए अपराधियों के अपराध कब खत्म होंगे या ऐसे ही चलती रहेगी पुलिस की ढीली ब्यवस्था ।