कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा की सीबीआई जाँच हो : अरुण यादव 

कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा की सीबीआई जाँच हो : अरुण यादव 

IMG 20210521 WA0073

कोरोना जाँच के नाम पर बहुत घोटाला हुआ है
रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया । 31 मई सोमवार को युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहपुर और नारायणपुर सहित भागलपुर जिला के पीरपैंती, जगदीशपुर,कहलगांव प्रखंडों में कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा उजागर होने पर नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लोग कोरोना जाँच और स्वास्थ्य कुप्रबंधन के कारण मरते रहे। वहीं सरकार वास्तविक जाँच और मौतों के आँकड़े छिपाने के लिए पूरे बिहार में कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा करते रहे। सत्तापक्ष और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मिली भगत से कोरोना जाँच के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। इसलिए सरकार कोरोना जाँच फर्जीवाड़ा की सीबीआई जाँच कराये ताकि दोषियों को कठोर सजा मिल सके।

श्री यादव ने कहा कि जिन्होंने कोरोना जाँच के लिए  सैम्पल दिए ही नहीं फिर भी उनके मोबाईल पर जाँच रिपोर्ट का मैसेज भेजा गया। भागलपुर जिला के बिहपुर – 266 नारायणपुर – 227 पीरपैंती – 275 जगदीशपुर – 142 और कहलगांव प्रखंड में 29 व्यक्तियों का कोरोना जाँच हुआ लेकिन उन लोगों का मोबाईल न. 000 अंकित है। मतलब कई तरह से कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा निजी अस्पतालों को जाँच किट बेच कर मोटी रकम कमाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *